भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट ने किया मतदान फिर शहर के हर बूथ पहुंच कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

नगर सरकार चुनने के लिए बुधवार को मतदान हुआ। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटले और कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट व दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने मतदान कर शहर के बूथों पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के निर्देश बूथ प्रभारियों व अन्य को दिए।

भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट ने किया मतदान फिर शहर के हर बूथ पहुंच कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला
वोट डालने के बाद अमिट स्याही का निशान दिखाते मयंक जाट (कांग्रेस) एवं प्रहलाद पटेल (भाजपा)

मतदान के दौरान विधायक काश्यप और मंडल अध्यक्षों ने बूथों पर मतदान बढ़ाने के दिए निर्देश

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकाय के दूसरे चरण के मतदान के चलते बुधवार को भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में मतदान किया।इसके बाद दोनों ने पूरे शहर का भ्रमण कर बूथ पर तैनात पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान दोनों ही प्रमुख प्रत्याशियों के साथ उनके वरिष्ठ नेता साथ  रहे।

नगर पालिक निगम चुनाव के दौरान मतदान के हाल जानने विधायक चेतन्य काश्यप सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचे। उन्होंने बूथ पर मौजूद कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मतदान की जानकारी ली और जिन क्षेत्रों में मतदान कम हुआ, वहां के कार्यकर्ताओं को मतदान बढ़ाने के निर्देश दिए। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने वार्डों में मतदान की जानकारी लेने के साथ-साथ दोपहर में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु शहर के बाजार में पैदल भ्रमण भी किया।

काश्यप ने सबसे पहले फ्रीगंज क्षेत्र स्थित केंद्र पर पहुंचे और उसके बाद गांधी नगर, मीराकुटी, इंद्रा नगर, इंद्रलोक नगर, अलकापुरी, नयागांव, 80 फीट रोड, आईटीआई, विरियाखेड़ी, शक्ति नगर, टीआईटी रोड, मित्र निवास रोड, रोटरी हॉल, न्यूरोड, भाम्भी मोहल्ला, मोती नगर, दीनदयाल नगर, तेजा नगर, कसारा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी सहित अन्य मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी विनोद यादव, चुनाव सह संयोजक जयवंत कोठारी आदि मौजूद रहे।

भाजपा के पटेल ने मोहनबाग में किया मतदान

भाजपा महापौर प्रत्याशी ने सुबह श्री बरबड़ हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और गुरु मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई। वे बाद में नित्यानंद आश्रम में आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए और मोहनबाग पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद पटेल पटरी पार के क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे। दोपहर में उन्हे शहरी क्षेत्र से मतदान कम होने की जानकारी मिली जिस पर गणेश देवरी पहुंचकर पैदल ही चांदनी चौक, चौमुखीपुल, कसारा बाजार, गौशाला रोड, दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में घूमे। उन्होंने मतदाताओं से शहरहित में अधिक से अधिक मतदान करने का आव्हान किया। मतदान संपन्न होने के बाद पटेल ने जेवीएल मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उनके साथ रहे।

कांग्रेस के जाट ने काटजूनगर में किया मतदान

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने काटजूनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच कर मतदान किया। इससे पूर्व उन्होंने रुटीन दिनचर्या अनुसार अपने कार्य निपटाए और माता-पिता और गुरु के चरण स्पर्ष कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के साथ पत्रकार प्रकाश तंवर के साथ शहर के सभी प्रमुख इलाकों में पहुंच कर बूथ पर तैनात कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश नजर आया। वे जाट के साथ सेल्फी लेना नहीं भूले। मयंक ने बारिश से प्रभावित हुए इलाकों का जायजा भी लिया। इस दौरान अलग-अलग  क्षेत्रों में स्थानीय पार्षद प्रत्याशी और पार्टी नेता मौजूद रहे।

परिवार के साथ विधायक काश्यप ने किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप परिवार के साथ वोट डालने के लिए फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनके साथ पत्नी नीता काश्यप और मुंबई से रतलाम आए पुत्र संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप भी मौजूद रहे। सिद्धार्थ मतदान करने के लिए मुंबई से विशेष रूप से रतलाम आए थे। दूसरी तरफ महापौर प्रत्याशी पटेल ने मोहनबाग स्थित केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके साथ रहे।