मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मतदान रतलाम में होने पर विधायक चेतन्य काश्यप व भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने जताया आभार

मध्य प्रदेश की 16 नगर निगमों में सबसे ज्यादा मतदान 70.02 फीसदी रतलाम में हुआ। इसे लेकर शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया है।

मध्य प्रदेश में सर्वाधिक मतदान रतलाम में होने पर विधायक चेतन्य काश्यप व भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने जताया आभार
चेतन्य काश्यप (विधायक-रतलाम) एवं प्रहलाद पटेल (भाजपा महापौर प्रत्याशी)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर पािलक निगम रतलाम के चुनाव में बुधवार को रतलाम शहर के जागरूक मतदाताओं द्वारा किए गए प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने पर विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा कि शहरवासियों ने जिस तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक अपना अमूल्य योगदान दिया है, उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। उनके अनुसार प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में रतलाम के मतदाताओं ने सर्वाधिक 70 प्रतिशत मतदान किया।

यह भी देखें... भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट ने किया मतदान फिर शहर के हर बूथ पहुंच कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

विधायक काश्यप के अनुसार पहले चरण में 6 जुलाई को 11 जिलों में हुए नगर निगम चुनाव के दौरान प्रदेश के बडे़ शहरों में मतदान उम्मीद से कम हुआ था लेकिन रतलाम के जागरूक मतदाताओं ने इन सभी जिलों को पछाड़कर रिकॉर्ड मतदान किया है, जो शहर विकास के लिए बहुत आवश्यक था। काश्यप एवं पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिन्होने चुनाव के दौरान लगातार सक्रिय रहकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

यह भी देखें... 6 नगर सरकार चुनने के लिए जिले के 72.73 % मतदाताओं ने डाले वोट, रतलाम में 70.02, जावरा में 76.87 व अन्य निकायों में 80 % से ज्यादा मतदान