रतलाम की भव्या तिवारी LLM की प्रावीण्य सूची में अव्वल, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 9 अप्रैल को होने वाले समारोह में दिया जाएगा गोल्ड मैडल

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलएम की परीक्षा में रतलाम की भव्या तिवारी ने प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 9 अप्रैल को गोल्ड मैडल से नवाजा जाएगा।

रतलाम की भव्या तिवारी LLM की प्रावीण्य सूची में अव्वल, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 9 अप्रैल को होने वाले समारोह में दिया जाएगा गोल्ड मैडल
भव्या तिवारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की बेटी भव्या तिवारी ने कानून की पढ़ाई एलएलएम में उल्लेखनीय सफलता पाई है। भव्या ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल से नवाजी जाने वाली विद्यार्थियों में शामिल हो गई हैं। उन्हें 9 अप्रैल को विक्रम विश्विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में गोल्ड मैडेल प्रदान किया जाएगा।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं में गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की। इसमें भव्या का नाम एलएलएम की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में पहले स्थान पर होने से गोल्ड मैडल से सम्मानित की जाने वाली स्टूडेंट में शुमार हैं।

LLB में मिले थे दो गोल्ड मैडल

बता दें कि, इससे पूर्व एलएलबी की परीक्षा में भव्या तिवारी ने दो गोल्ड मैडल जीते थे। एक गोल्ड मैडल पूरे विक्रम विश्वविद्यालय में प्रथम आने के लिए और दूसरा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द लॉ का अवॉर्ड प्राप्त होने के लिए दिया गया था। भव्या वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की पुत्री हैं। उन्होंने स्थानीय रॉयल कॉलेज से विधि की पढ़ाई की है।