स्वच्छता से समझौता नहीं : 20 सफाई मित्रों का 1 दिन तो 1 का आधे दिन का वेतन काटा, गंदगी फैलाने पर 5 लोगों पर जुर्माना भी

स्वच्छता सर्वे में रतलाम को अच्छी रैंक दिलाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते 21 लापरवाह सफाई मित्रों का वेतन काटा गया जबकि गंदगी फैलाने वाले 5 लोगों पर स्पॉट फाइन किया।

स्वच्छता से समझौता नहीं : 20 सफाई मित्रों का 1 दिन तो 1 का आधे दिन का वेतन काटा, गंदगी फैलाने पर 5 लोगों पर जुर्माना भी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रोज कार्रवाई के बावजूद सफाई मित्र लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने ऐसे 20 सफाई मित्रों का एक-एक दिन और एक का आधे दिन का वेतन काटा। नगर निगम के अमले ने सार्वजनिक रूप से गंदगी फैलाने वाले पांच लोगों पर जुर्माना भी किया, क्योंकि अब स्वच्छता के मामले में रतलाम कोई समझौता नहीं करेगा।

कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार वार्डों में स्वच्छता की निगरानी के लिए पर्यवक्षकों द्वारा सुबह 6 और दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति चैक की जा रही है। इसके चलते शनिवार को सुबह की शिफ्ट में 20 जब्कि दोपहर में 1 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया। इससे निगम आयुक्त झारिया के निर्देशानुसार 20 सफाई मित्रों का एक दिन का जबकि एक का आधे दिन का वेतन काटा गया है। सभी को सेवा से कारम बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें अनुपस्थिति का उचित कारण नहीं होने पर निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

निगम प्रशासन द्वारा जिन सफाई मित्रों का वेतन काटा गया है उनमें सुबह शिफ्ट के सफाई मित्रों झोन क्रमांक 1 में नीतू पति हेमन्त, बरखा पति सुरेश, अनिल-अर्जुन, बसंतीबाई पति किशन, रामकुमार पिता बच्चेराम, लीलाबाई पति फुलचन्द, राहुल पिता राजेश्वर, अमन पिता रमेश, विशाल पिता प्रहलाद, झोन क्रमांक 2 के रोहित पिता रमेश, बबिताबाई पति कमल, संगीताबाई पति हरीश, सुगनाबाई पति शंकर, परवेज पिता हुक्मीचन्द, कमल पिता सुरेश, शकुन्तलाबाई पति अर्जुन, शिव पिता अशोक, विमलाबाई पति बंशी, झोन क्रमांक 3 में संदीप पिता सज्जन, सोनूबाई पति राकेश का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। इस तरह दोपहर की उपस्थिति के दौरान झोन क्रमांक 1 में रामकन्याबाई पति अर्जुन के अनुपस्थित पाये जाने पर आधे दिन का वेतन काटा गया।

खुले में कचरा डालने पर इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई

ऐसे दुकानदार व नागरिक जो खुले में कचरा डालकर शहर को गंदा करते हैं, मलबा डालकर अतिक्रमण करते हैं उन पर लगाम लगाने के लिए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त झारिया के निर्देशानुसार शनिवार को 5 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। खुले में गंदगी करने पर जगन्नाथ वाटिका दीनदयाल नगर पर 1000 रुपए, लालचन्द राठौड़, गंगा रेस्टोरेंट और नारायण निवासी बाजना बस स्टैण्ड पर 250-250 रुपए तथा मनोज गवली बाजना बस स्टैण्ड पर 100 रुपए का स्पॉट फाइन किया। सभी को भविष्य में गंदगी नहीं करने की समझाइश भी दी।