राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर दिया विवादित बयान तो भाजयुमो ने सावरकर के सम्मान में नारे लगाए, कहा- माफी मांगें राहुल

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की है। इससे भाजपा और भाजयुमो में आक्रोश व्याप्त है। भाजुयमो ने इसे लेकर प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर दिया विवादित बयान तो भाजयुमो ने सावरकर के सम्मान में नारे लगाए, कहा- माफी मांगें राहुल
राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करते भाजयुमो कार्यकर्ता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वातंत्रय वीर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से भाजपा और उसके आनुषंगिक संगठनों में नाराजगी है। भाजयुमो ने गुरुवार को अलकापुरी चौराहे पर प्रदर्शन कर टिप्पणी पर विरोध जताया। संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर के सम्मान में नारे भी बुलंद किए।

भाजयुमो के जिला सह मीडिया प्रभारी किशोर सिलावट ने बताया प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया। इससे राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है। देश-प्रदेश में सोशल मीडिया और सड़कों पर उक्त बयान को लेकर भाजपा और सहयोगी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अपने बयान के लिए राहुल गाँधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की फोटो हाथ में लेकर ‘वीर सावरकर के सम्मान में भाजयुमो मैदान में’ नारा भी बुलंद किया।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

प्रदर्शन के दौरान महापौर पहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पार्षद निशा पवन सोमानी, रविन्द्र पाटीदार, संजय पांचाल, राहुल रांका, प्रतीक विजयवर्गीय, राहुल पाटीदार,  सत्यजीत सिंह राजावत, राजेश बैरागी, चिराग असरानी, आयुष पड़ियार, भूपेंद्र खंडेलवाल, अजय गोमे सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।