बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान 1 जुलाई को, कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर लिया तैयारियों का जायजा
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत हो रहे हैं। इसके तहत बाजना जनपद में 1 जुलाई को मतदान होना है। इसकी तैयारियां का जायजा कलेक्टर ने लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 1 जुलाई को जिले की बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इसके सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी बाजना पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निर्वाचन संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने जनपद क्षेत्र में स्थापित मतदान केंद्रों पर तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। निर्धारित रूट तथा मतदान दलों के संबंध में जानकारी लेकर निर्धारित समय सीमा में मतदान कराने के लिए माइक्रो लेवल की जानकारी दी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाना चाहिए। इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से सभी मतदान दल कार्य करेंगे। अनावश्यक देरी नहीं होगीष देर शाम तक लंबी लाइनें नहीं लगें। इसके अलावा मतदान पश्चात मतदान सामग्री जमा किए जाने हेतु स्थल पर आवश्यक तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टर ने दिशा-निर्देश दिए।
एसपी अभिषेक तिवारी ने मतदान द्रुतगति से संपन्न कराने के टिप्स मतदान दलों को दिए। जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने भी मतदान दलों को जरूरी जानकारियां प्रदान कीं।इसके बाद कलेक्टर सूर्यवंशी ने बाजना में मतदान सामग्री प्राप्त करने के स्थल का निरीक्षण किया।
ये रहे मौजूद- सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार रूपाली जैन, सीईओ जनपद पंचायत अल्फिया खान तथा निर्वाचन में तैनात किए गए पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी आदि उपस्थित थे।