मध्याह्न भोजन मामला गरमाया ! निलंबित शिक्षकों के समर्थन में शिक्षक और कर्मचारी संगठन लामबंद, प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत CEO से बहाली की मांग की
रतलाम में मध्याह्न भोजन में बच्चों को सेव परमल परोसे जाने के मामले में निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग कर्मचारी संगठनों ने की है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जनपद के लालगुवाड़ी प्राथमिक स्कूल में बच्चों को सेव-परमल खिलाने के मामले में निलंबित किए गए बीएसी, सीएसी और प्रधानाध्यापक के बचाव में कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं। कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव से मुलाकात कर सभी की बहाली की मांग रखी। सीईओ ने उन्हें इसके लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुआंझागर जनशिक्षा केंद्र के शासकीय प्राथमिक स्कूल लालगुवाड़ी में मध्याह्न भोजन के समय विद्यार्थियों को सेव-परमल खिलाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्रीवास्तव के निर्देश पर मध्याह्न भोजन के जिले के नोडल अधिकारी एवं एसीईओ निर्देशक शर्मा ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। मामले में एपीसी एवं प्रभारी बीआरसी विवेक नागर, बीएसी भूपेंद्र सिंह सिसौदिया, रतलाम संस्था की प्रधानाध्यापक विजया मैड़ा और जनशिक्षक तथा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष-सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इसके लिए सभी को तीन दिन की मोहलत दी गई थी। तय समय सीमा पूरी होने और स्पष्टीकरण प्राप्त होने से पहले ही एपीसी व प्रभारी बीआरसी को छोड़कर अन्य सभी को निलंबित कर दिया गया था।
कार्रवाई में निष्पक्षता को लेकर भी उठ रहे सवाल
उक्त कार्रवाई में निष्पक्षता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मामले में कुंआझागर जनशिक्षा केंद्र जिस बीएसी के जिम्मे आते हैं, उन्हें जांच अधिकारी द्वारा न तो कारण बताओ नोटिस दिया गया और न ही सामान्य पूछताछ ही की गई। इतना ही नहीं मामले में रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र के जिस एपीसी और प्रभारी बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था, उसे भी वरिष्ठ अधिकारियों ने बगैर पूछताछ के ही अभयदान दे दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ के समक्ष रखा पक्ष
इससे शिक्षकों और कर्मचारी संगठनों में काफी रोष व्याप्त है और वे निलंबित कर्मचारियों की बहाली को लेकर लामबंद हो गए हैं। इसी सिलसिले में जिले के कर्मचारी संगठनों और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ श्रीवास्तव तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्रसिंह हाड़ा से पृथक-पृथक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए कार्रवाई में चूक की बात भी कही। प्रतिनिधिमंडल ने निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग की जिस पर सीईओ श्रीवास्तव ने उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ये शामिल रहे प्रतिनिधिमंडल में
वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत, समग्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयराज सिंह देवड़ा, समग्र पेंशनर जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के जिला अध्यक्ष सुनील गौंड, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश बारोठ, प्रांतीय सचिव मिथिलेश मिश्रा, डॉ. मुनींद्र दुबे, गोपाल बोरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष चरण सिंह जादव, महेंद्र मांदलिया, भूपेंद्रसिंह सिसौदिया, कैलाश डामर, प्रधानाध्यापक वीरसिंह राणा सहित अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें...