प्रवचनकार आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश आज, "माय 5 पावर" विषय पर देंगे प्रवचन
1700 किमी की पदयात्रा कर रतलाम पहुंचे आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी का भव्य मंगल प्रवेश रविवार को नौलाईपुरा से होगा। वे यहां सैलाना वालों की हवेली पर रोज प्रवचन देंगे। रविवार को युवाओं के लिए विशेष शिविर लगेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी रतलाम के तत्वावधान में पूज्य प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. का भव्यचातुर्मास मंगल प्रवेश 25 जून को होगा। प्रवेश जुलूस प्रातः 8.30 बजे नौलाईपुरा स्थित डाड़मचदजी विनोद मेहता परिवार के निवास से निकलेगा।
मंगल प्रवेश जुलूस नौलाईपुरा से शुरू होकर चैमुखीपुल, चांदनी चैक, तोपखाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, खेरादीवास, घास बाजार होकर चल समारोह के रूप में सैलाना वालों की हवेली मोहन टॉकिज में पहुंचकर धर्मसभा में परिर्वतित होगा। यहां आचार्य श्री "माय 5 पावर" विषय पर प्रवचन देंगे। इससे पूर्व जालना, महाराष्ट्र के संगीतकार मेहुल चैपड़ा स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद स्वामी वात्सल्य होगा। श्री संघ अध्यक्ष अभय लुनिया एवं सचिव राजेश सुराना ने बताया कि मोहन टॉकिज में 26 जून से प्रतिदिन प्रातः 9.15 से 10.15 बजे तक आचार्य श्री के प्रेरक प्रवचन होंगे। उन्होंने सर्व समाज से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील की है।
हिंसा के दौर में वर्धमान की आवश्यकता
पूज्य प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. ने शनिवार को कहा कि वर्तमान में जब चारों ओर हिंसा फैल रही है, तब वर्धमान की आवश्यकता महसूस हो रही है। भगवान महावीर का आज ही के दिन वर्धमान के रूप में जन्म कल्याणक हुआ था। त्रिशला माता की कोख में जब प्रभु का अवतरण हुआ था तो माता ने महास्वपनों के दर्शन किए थे। आचार्य श्री ने खैरादीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय में प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान महावीर के कई स्वरूप है। वे विनयवान थे, पराक्रमी थे, करुणा वत्सल थे और विचारक भी थे। उनका एक ही संदेश था कि जगत के सभी जीवों को अपना मानों और अहिंसा के मार्ग पर चलो।
आचार्य श्री को ओढ़ाई कामली
प्रवचन के दौरान त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ट्रस्ट मण्डल द्वारा आचार्य श्री को कामली ओढ़ाई गयी। श्री संघ अध्यक्ष राजेन्द्र लुणावत, राजेन्द्र सुराणा, सुजानमल सोनी, निर्मल कटारिया, परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, कमलेश भण्डारी डॉ. नरेंद्र मेहता, अजीत कटलेचा, चितरंजन लुणावत, नीलेश लोढ़ा, सतीश खेड़ावाला, सुरेंद्र गंग, अभय सकलेचा, शेखर घोचा एवं श्रेणिक सकलेचा आदि उपस्थित रहे। लाभार्थी परिवार के पंकज मेहता ने समाजजनों से आचार्य श्री के मंगल प्रवेश अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया। संचालन राजेश खाबिया ने किया।