मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 30 सितंबर को जावरा में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे, किसानों के खातों में 1058 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समय पालन बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री के 30 सितंबर के जावरा प्रस्तावित दौरे की तैयारी की समीक्षा भी की।
सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 1058 करोड़ रुपए दावा राशि का अंतरण खातों में करेंगे
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 30 सितंबर को जिले की जावरा तहसील की कृषि उपज मंडी प्रांगण अरनियापीथा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रदेश के 30 लाख 47 हजार 677 कृषकों के खातों में 1058 करोड़ रुपए दावा राशि अंतरित करेंगे।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में रतलाम जिले के अलावा मंदसौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, नीमच, इंदौर, देवास जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे। इनमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक शामिल हैं। इस दौरान किसानों को उन्नत खेती की नवीन फसल उत्पादन तकनीक से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण तथा प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। क्षमता वृद्धि विषय पर जानकारी दी जाएगी।
जिला एवं संभागवार नोडल अधिकारी नियुक्त
सम्मेलन के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर से जिला एवं संभागवार मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। सर्व संबंधितों को कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने में मीडिया कैंपेन चलाने, रेडियो तथा दूरदर्शन के माध्यम से जानकारी प्रदान के लिए निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने समय पालन बैठक में तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री चौहान के 30 सितंबर दौरे की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा की जा रही है। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा के दौरान तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टरने अधिकारियों को सौंपे दायित्व समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जावरा में मंच निर्माण, वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाएं कार्यक्रम स्थल पर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
जावरा भीलवाड़ा रेल लाइन के लिए भू-अर्जन के निर्देश
कलेक्टर सूर्यवंशी ने रेलवे के लिए रतलाम से लेकर जावरा तक भू-अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने रतलाम-भीलवाड़ा रेल लाइन के लिए भू-अर्जन के संबंध में 27 सितंबर तक अवॉर्ड पारित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्रवाई 30 सितंबर तक पूरी हो जानी चाहिए।
दो डिप्टी कलेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी ने समीक्षा के दौरान कार्य में निष्क्रियता बरतने पर डिप्टी कलेक्टर राधा महंत एवं संजय शर्मा का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले के आलोट क्षेत्र में रामसिंह दरबार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों द्वारा मकान नहीं बनाने की शिकायत भी आई। इस पर कलेक्टर ने जांच के लिए निर्देशित किया। समय सीमा पत्रों के लंबित रहने की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यदि आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत पत्रों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों का वेतन काटा जाएगा। विभिन्न विभागों में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। जिला परियोजना समन्वय कार्यालय में कार्यों की अनियमिता पर कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की। जिला परियोजना समन्वयक की विभागीय जांच के लिए निर्देशित किया।
तो इनके भी रोक दिए जाएंगे वेतन
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य, श्रम, वित्त जैसे अंतिम पायदान पर रहने वाले विभागों को विशेष रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। लंबित निराकरण की टाइम लाइन निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने चेतावनी दी कि अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर काम नहीं किया गया तो उनके वेतन रोक दिए जाएंगे।