राहुल गांधी के विरुद्ध आए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से कांग्रेस आहत, शहीद चौक पर धरना देकर लगाए नारे, कहा- सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती

रतलाम कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट के राहुल गांधी को दिए फैसले को लेकर धरना देकर नारे लगाए। कांग्रेस का कहना है कि उक्त फैसले से कार्यकर्ता आहत हुए हैं।

राहुल गांधी के विरुद्ध आए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से कांग्रेस आहत, शहीद चौक पर धरना देकर लगाए नारे, कहा- सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती
रतलाम के शहीद चौक पर राहुल गांधी के समर्थन में धरना देते कांग्रेसी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कांग्रेस गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए फैसले से आहत है। इसे लेकर शहर के शहीद चौक पर कांग्रेसजन ने धरना देकर नारे लगाए। कांग्रेस ने कहा है कि उक्त फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शहीद चौक पर इकत्र हुए और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से आम कार्यकर्ता एवं जनता आहत हुई है। हम न्यायालयीन प्रक्रिया का पूर्ण सम्मान करते हैं। पूरा देश इस समय राहुल गांधी के साथ है। उक्त आदेश को लेकर उच्चतम न्यायालय में चुनौती पेश की जाएगी। पूरे देश का कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना एवं फैयाज मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, गणेश यादव, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष नीलेश शर्मा, सेवादल महासचिव रजनीकांत व्यास, प्रवक्ता जोयब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, अमर सिंह शेखावत, मुकेश कोठारी, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल डांगी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष हितेश पेमाल, राजेश प्रजापत, हिना शेख, राधा प्रजापति, ताज मंसूरी, पीयूष बाफना, नदीम मिर्जा, अभिजीत सुराणा, जितेंद्र हाड़ा, सोनू व्यास, भरत सेन, रोहित मीणा, हेमंत नेका, मनोज खोईवाल, चंद्रप्रकाश पुरोहित, सुरेश राठौड़, युसूफ शाह, प्रदीप राठौड़, इकरार चौधरी, शाकिर खान, हरविंदर सिंह नांद्रा, हस्मतुल्ला शेख, अंकित शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।