फिर उपजा धार्मिक विवाद ! अगरजी का मंदिर में बिना अनुमति हो रहा था निर्माण, सनातन धर्मसभा अध्यक्ष धरने पर बैठे, तहसीलदार ने रुकवा दिया काम
रतलाम में श्री चौमुखी महादेव मंदिर (अगरजी का मंदिर) में निर्माण को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। न्यायालय से अनुमति मिले बिना ही निर्माण कार्य किए जाने पर सनातन धर्म सभा ने आपत्ति जताई और सभा के अध्यक्ष ने धरना भी दिया। तहसीलदार ने काम रुकवा दिया है।
नीरज कुमार शुक्ला
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के प्रसिद्ध अगरजी का मंदिर का मामला एक बार फिर गरमा गया है। प्रतिबंध के बावजूद मंदिर में निर्माण कार्य किए जाने से सनातन समाज में आक्रोश व्याप्त है। निर्माण कार्य को लेकर सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर ने धरना देकर विरोध जताया। तहसीलदार ने निर्माण कार्य रुकवाया और राठौर का अनशन भी तुड़वाया।
प्रतिवर्षानुसार सनातन धर्मसभा के पदाधिकारी, सदस्य एवं श्रद्धालु प्रसिद्ध श्री चौमुखा महादेव मंदिर (अगरजी का मंदिर) पहुंचे थे। यहां निर्माण कार्य होता देख और प्राचीन धार्मिक चिह्नों को खंडित देख उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर तो उक्त कृत्य के विरोध में अनशन पर ही बैठ गए। उन्होंने प्रतिबंध और हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मंदिर के अंदर निर्माण कार्य किए जाने पर घोरतम आपत्ति जताई।
सनातन धर्म के चिह्न भी कर दिए खंडित
सनातन धर्म सभा का आरोप है कि मंदिर के अंदर निर्माण कार्य जैन समाज से जुड़े लोगों द्वारा करवाया जा रहा है जबकि यह शासकीय मंदिर है। यह कार्य जिर्णोद्धार के लिए निर्धारित अवधि जून 2024 में ही पूर्ण होने के बाद भी किया जा रहा था, जो कि न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है। सभा के पदाधिकारियों का आरोप है कि मंदिर से सनातन धर्म से जुड़े पुराने प्रतीक चिह्नों को भी खंडित कर दिया गया है और कुछ को हटा भी दिया गया है। इसके चलते ही आपत्ति दर्ज कराई।
तहसीलदार ने रुकवाया निर्माण
जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासन को मिली तो तहसीलदार ऋषभ ठाकुर नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अनशन पर बैठे सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राठौर सहित वहां मौजूद पदाधिकारियों से चर्चा की, मंदिर को लेकर जारी विवाद और न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश भी देखे। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया तथा राठौर का अनशन भी खत्म कराया। तहसीलदार ठाकुर ने मामले में अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।
रुद्राभिषेक हुआ, भजन कीर्तन हुए
श्री चौमुखा महादेव मंदिर (अगर जी का मंदिर) में शुक्रवार को सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की। अभिषेक करने वालों में नवनीत सोनी, राजेंद्र शर्मा, सत्यदीप भट्ट, रमेश व्यास, पूर्व पार्षद पं. राजेश दवे, रमेश शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, नीलेश सोनी सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे। पूर्व पार्षद प्रेमलता दवे और राखी व्यास ने भजन-कीर्तन भी किए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
होईकोर्ट से नहीं मिली जिर्णोद्धार अवधि बढ़ाने की अनुमति
अगरजी के मंदिर को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। पूर्व में न्यायालय द्वारा जिर्णोद्थार के लिए एक वर्ष का समय दिया गया था। यह अवधि 6 जून को पूरी हो चुकी है। अवधि बढ़वाने के लिए संबंधित पक्ष की ओर से हाईकोर्ट से अनुमति मांगी गई थी लेकिन अभी वह प्राप्त नहीं हुई है। इसके बावजूद जिर्णोद्धार का काम चल रहा था जिसे लेकर पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का पता कर काम रुकवा दिया गया है।
ऋषभ ठाकुर, तहसीलदार- रतलाम