सेमलिया में रामनवमी के जुलूस के दौरान पुलिस के सामने दो पक्षों में हो गई दे दनादन, पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

रतलाम जिले के सेमलिया में गुरुवार रात को चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लात-घूंसे चले।

सेमलिया में रामनवमी के जुलूस के दौरान पुलिस के सामने दो पक्षों में हो गई दे दनादन, पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो
रामनवमी के जुलूस के दौरान पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पंचायत चुनाव की रंजिश अब विवाद के रूप में सामने आ रही है। बीती रात सेमलिया में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाने का प्रयास कि लेकिन कोई नहीं माना और उसके सामने ही दे दनादन लात-घूंसे चल गए। 

मामला जिले के नामली थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव का है। यहां रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान मौजूदा सरपंच सरपंच मोनू चौहान और पंचायत चुनाव में दूसरी तरफ से चुनाव लड़ने वाले राकेश चंद्रवंशी के समर्थक महेश राठौड़ में कहा-सुनी हो गई। विवाद की स्थिति बनते देख वहां मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और अलग-अलग किया हालांकि अगले ही पल दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चला।

स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलते ही नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे पुलिस बल के साथ सेमलिया पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग थाने पहुंच गए थे। मामले में थाना प्रभारी कटारे द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पंचायत चुनाव के समय की रंजिश थी जिसके चलते विवाद हुआ। रात करीब 8 बजे हुए विवाद को लेकर रात 12.33 बजे तक भी किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी।