एमपी के कृषि उत्पादन में हुई 700 प्रतिशत की वृद्धि, सिंचाई का रकबा भी बढ़कर हो गया 46 लाख हेक्टेयर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन पर प्रबुद्धजन संवाद का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रगति की जानकारी देते हुए।

मुख्यमंत्री ने रतलाम में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम के दौरान रतलाम में प्रदेश के पहले गोल्ड कॉम्पलेक्स का शिलान्यास
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश की गतिशील अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कृषि उत्पादन में म.प्र. में 700 प्रतिशत वृद्धि हुई है। सिंचाई रकबा भी 2003 की तुलना में बढ़कर 46 लाख हेक्टेयर हो गया है। हमारा लक्ष्य सिंचाई रकबा बढ़ाकर 65 लाख एकड़ करने का है।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को रतलाम में प्रबुद्ध जनसंवाद आपकी राय बनेगी एम.पी. की राह’ कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से कही। मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम में प्रदेश के पहले गोल्ड कॉम्पलेक्स, 300 बिस्तर के चिकित्सालय भवन, ऑडिटोरियम एवं आवासगृहों का भूमिपूजन कर शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण भी किया।
चौहान ने कार्यक्रम में रतलाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रतलाम एवं प्रदेश का देश में नाम रोशन करने वाले 15 युवा एचीवर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्षा लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल, सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री नीति आयोग के प्रो. सचिन चतुर्वेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ तथा प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
रतलाम फिर बनेगा इंडस्ट्रियल हब
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में आज म.प्र. का योगदान चार फीसदी से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि म.प्र. देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है। आज म.प्र. में तेजी से औद्योगिक निवेश आ रहा है। म.प्र. की औद्योगिक विकास दर 24 प्रतिशत है। म.प्र. में चार लाख किलोमीटर से अधिक सडकें बनी हैं, सड़कों का जाल बिछा है। दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर भी बन रहा है। रतलाम फिर से इंडस्ट्रियल हब बनेगा।
नर्मदा का पानी रतलाम आएगा, प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा
उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी बदनावर तक ला ही रहे है, नर्मदा के जल को रतलाम तक भी लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे, विंध्य एक्सप्रेस-वे, अटल एक्सप्रेस-वे तो बन ही रहे हैं, हम बड़े शहरों में यातायात को सुगम बनाने के लिए रोप-वे का निर्माण भी करवाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने म.प्र. के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में प्रति व्यक्ति आय 13 हजार रुपए थी, जो आज 1.40 लाख रुपए हो गई है। सकल घरेलू उत्पादन भी काफी बड़ गया है।
औद्योगिक विकास के लिए अप्रेंटिशशिप शुरू करना जरूरी- प्रो. चतुर्वेदी
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. चतुर्वेदी ने म.प्र. के विकास के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण देते हुए कहा कि म.प्र. निरन्तर आर्थिक समृद्धि की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। म.प्र. भारत का एकमात्र राज्य है जिसका अपना सांख्यिकीय आयोग बना हुआ है। म.प्र के बजट में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान स्किल डेवलपमेंट के लिए किया गया है। म.प्र. का बजट आज 3 लाख करोड़ का है, म.प्र. में कृषि क्षेत्र में भी भागीदारी बढ़ी0 है। औद्योगिकीकरण के लिए भी बजट को बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक डेवलपमेंट के लिए अप्रेंटिसशिप को भी डेवलप करना पड़ेगा। म.प्र. में वित्तीय अनुशासन है। म.प्र. ने वित्तीय सीमा में कार्य करते हुए बजट बढाया है, वित्तीय अनुशासन बनाए रखा है। म.प्र. देश का पहला राज्य है जहां सोशल इंपेक्ट बाण्ड शुरू किया गया है। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि म. प्र. सर्वसमावेशी विकास के मॉडल के साथ निरन्तर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने रतलाम के प्रबुद्धजन से आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में सहभागिता निभाएं और फूड प्रोसेसिंग के लिए निवेशक आगे आएँ। जावरा के एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने रतलाम जिले की विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
सीएम को भेंट किए मोटे अनाज के पैकेट
प्रारम्भ में मुख्यमंत्री चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सांसद व विधायकों प्रो. सचिन चतुर्वेदी व अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन भरत बैरागी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। अन्त में मुख्यमंत्री एवं मंचासीन अतिथियों को अजीत समदड़िया ने मोटे अनाज का पैकेट एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।