Exam Update ! कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल बदला, क्यों और क्या बदलाव हुआ यह जानने के लिए पढ़ें ये खबर

अगर आप कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इसे ध्यान से पढ़ लें क्योंकि मार्च में होने वाली मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम (टाइम टेबल) में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बदलाव किया गया है।

Exam Update ! कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल बदला, क्यों और क्या बदलाव हुआ यह जानने के लिए पढ़ें ये खबर
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल बदला।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। मंडल द्वारा 19 मार्च को होने वाले प्रश्न पत्र की तारीख बदल दी है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अधिकृत विज्ञप्ति जारी की गई है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) एवं हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं) परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 की परीक्षा का कार्यक्रम पूर्व में जारी किया गया था। पूर्व में प्रसारित हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में 19 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली विज्ञान विषय की परीक्षा अब 21 जनवरी (शुक्रवार) 2025 को आयोजित होगी।

इसी प्रकार हायर सेकंडरी का 19 मार्च (बुधवार) 2025 को होना वाला NSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क) के सभी विषयों और शारीरिक शिक्षा के प्रश्न पत्र भी 21 मार्च (शुक्रवार) 2025 को होंगे। दोनों ही कक्षाओं के अन्य सभी प्रश्नपत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही होंगे। परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। मंडल द्वारा जारी आदेश में प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अवगत कराएं।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम