डकारने जा रहे थे जनता के 68.19 क्विंटल चावल, रास्ते में पकड़ी गई चोरी, राशन के साथ वाहन भी जब्त हुआ और FIR भी दर्ज हो गई

प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की अफरा-तफरी करने वाले चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। चावल के वितरण में उपयोग हुए वाहनों को जन्बत भी किया गया है।

डकारने जा रहे थे जनता के 68.19 क्विंटल चावल, रास्ते में पकड़ी गई चोरी, राशन के साथ वाहन भी जब्त हुआ और FIR भी दर्ज हो गई

कलेक्टर के निर्देश पर सरकारी खाद्यान्न की अफरा-तफरी करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को बंटने वाले राशन की अफरा-तफरी करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे चार लोगों को विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये 68.19 क्विंटल सरकारी चावल डकारने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही न सिर्फ इनकी चोरी पकड़ी गई बल्कि चुराया गया वाहन और उसके परिवहन में उपयोग हुए वाहन भी जब्त हो गए।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावरा के मार्गदर्शन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार ने 25 जनवरी को महू-नीमच रोड स्थित ग्राम माननखेड़ा पर पुलिस बल की मौजूदगी में वाहन क्रमांक एम.पी. 14 0178 को रोककर जांच की। वाहन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाला 50.76 क्विंटल चावल मिला। इससे वाहन जब्त कर खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान बरखेड़ी में जमा कराया गया। वहीं राशन परिवहन में उपयोग किया गए वाहन को पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। इस मामले में राशन की अफरा-तफरी के लिए मनोज जैन एवं वाहन चालक इरफान शेख के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में रिंगनोथ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

इसी प्रकार की कार्रवाई 26 जनवरी को हुई। पुलिस ने वाहन क्रमांक आर.जे. 17 जीए 5447 को रोक कर चैक किया गया। इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित 17.43 क्विंटल चावल पाया गया। इससे वाहन जब्त कर चावल को जावरा शहर की शासकीय उचित मूल्य दुकान क्र. 09 को सुपुर्द किया गया। वहीं वाहन को जावरा शहर टीआई की अभिरक्षा में सौंपा गया। इस अनियमितता के तहत वाहन चालक बंशीलाल पिता नारायण मेघवाल और चावल मालिक नितिन पिता राजमल दख निवासी जावरा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में जावरा शहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई।