केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शहीदों को दी संगीतमय श्रद्धांजलि, श्रेष्ठ प्रस्तुत देने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें देश के पहले सीडीएस और शहीदों को संगीतमयी श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शहीदों को दी संगीतमय श्रद्धांजलि, श्रेष्ठ प्रस्तुत देने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला औषधि विक्रेता संघ ने ज़िले के केमिस्ट व ड्रगिस्ट का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें संघ सदस्यों के परिजन ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

यह जानकारी संघ प्रवक्ता अरुण त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया शुभारंभ संघ अध्यक्ष जय छजलानी, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश लोढ़ा, सचिव राकेश कोचट्टा, मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्य प्रकाश चौरडिया, कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, सहसचिव कमल कटवानी, संगठन सचिव अजय मेहता ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। पूनम भंसाली ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। अध्यक्षीय उद्बोधन छजलानी ने दिया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मनस्वी प्रकाश लोढ़ा ने सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बृद्धि शर्मा एवं मेघना शर्मा ने नारी शक्ति पर काव्य पाठ किया। दो वर्ष मैं संघ के सदस्य और उनके परिजन की असमय मृत्यु पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इन्होंने दी प्रस्तुतियां

महक तोमर, भाविका तोमर, आरना देवानी, इदरीस भाई, राजेश व्यास, झलक मालवी, जूनेरा ख़ान, चेरी रुणवाल, मयूरी भंसाली, सुजल कटक़ानी, सना शाह, अनाया रुणवाल, उज्जवल कराडा, संध्या राठौर, वैदेही राठौर, पूनम भंसाली, प्रतिक्षा, पूर्वा, गरिमा रुणवाल, आमिशी जैन, दिया जैन, माही जैन, आराध्या छाजेड़, सोफिया शाह ने प्रस्तुतियां दीं।

संचालन दीपक डोशी ने किया। आभार संघ सचिव राकेश कोचट्टा नें माना।

ये रहे मौजूद

संघ के विनय लोढा, प्रवीण गुप्ता, जितेंद्र देवानी, संजय पुंगलिया, पंकज मालवी, जितेंद्र भटनागर, पवन मालवी, प्रकाश लोढ़ा, वैभव मालवी, सुमित पुंगलिया,मेहमूद छीपा, अखिलेश लोढ़ा, हार्दिक मेहता, सुरेंद्र भटेवरा, प्रवीण गुप्ता, दिलीप पोरवाल, संजय स्वर्णकार, गोल्डी, पारस भंसाली, सुशील कोचट्टा आदि मौजूद रहे।