रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल की छत से कूदा 8वीं का छात्र, दोनों पैर फ्रैक्चर, सिर में भी आई चोट, स्कूल प्रबंधन ने दी यह सफाई

रतलाम का बोधि इंटरनेशनल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार यह एक छात्र के स्कूल की छत से कूदने के कारण चर्चा में है। छात्र ने स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया या कुछ और वजह है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

रतलाम के बोधि इंटरनेशनल स्कूल की छत से कूदा 8वीं का छात्र, दोनों पैर फ्रैक्चर, सिर में भी आई चोट, स्कूल प्रबंधन ने दी यह सफाई
बोधि इंटरनेशल स्कूल की छत से कूदा 8वीं का छात्र।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर का बोधि इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर चर्चा में है। यहां कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल की छत से नीचे कूद गया। इससे छात्र के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और सिर में भी चोट आई है। जिस समय घटना हुई, उस समय छात्र के पिता स्कूल में ही मौजूद थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

शुक्रवार सुबह शहर के बोधि इंटरनेशनल स्कूल से बड़ी खबर आई। यहां पढ़ने वाला 8वीं का एक छात्र सुबह करीब 10 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल की छत से कूद गया। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल स्टाफ गंभीर घायल छात्र को समीप के निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे 80फीट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार छात्र के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। सिर और हाथ में भी चोट आई है। छात्र की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी।

पिता के सामने हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस समय छात्र के पिता स्कूल में ही मौजूद थे। उन्हें यहां स्कूल प्रबंधन द्वारा बुलाया गया था। प्राचार्य के कक्ष में स्कूल प्रबंधन ने पिता के समक्ष छात्र को कुछ कहा जिससे पहले वह पास के एक क्लास रूम में जाकर बैठ गया। कुछ ही देर बाद वह लगभग दौड़ता हुआ स्कूल की छत पर पहुंचा और छलांग लगा दी। चर्चा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से एक दिन पूर्व छात्र को प्रताड़ित किया गया था और अगले ही दिन उसके पिता को भी तलब कर लिया गया। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। हालांकि, प्रताड़ना को लेकर अभी कुछ भी दावे का साथ नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बंद होगा बोधि इंटरनेशनल स्कूल ? फर्जी न्यू रतलाम पब्लिक स्कूल को 10 रुपए प्रति वर्ग फीट पर आवंटित हुई थी जमीन, नगर निगम ने आवंटन निरस्त करने के लिए भेजा नोटिस

स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर बुलाया था पिता को

स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया ने एसीएन टाइम्स को बताया कि गुरुवार को कक्षा 10वीं का एक छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आया था। उसने स्कूल में रील भी बनाई थी और इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से पोस्ट भी की थी। इसका पता चलने पर स्टाफ ने उसे समझाइश दी थी और उसके पिता को शुक्रवार को स्कूल बुलाया था। पिता सामने ही स्टाफ द्वारा छात्र को समझाइश दी जा रही थी कि स्कूल में मोबाइल फोन लाना गलत और प्रतिबंधित भी है। पितलिया के अनुसार स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र के इलाज कराया जा रहा है।

बच्चों, ऐसा करना नादानी है !

बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह जांच का विषय है। इसके बावजूद एसीएन टाइम्स परिवार की आप सभी बच्चों से अपील है कि हालत कुछ भी हों, कैसे भी हों, परंतु ऐसा कदम भूलकर भी न उठाएं। ऐसा करना नादानी है। आप इस देश का भविष्य हैं, आप अपने माता-पिता और परिजन के ख्वाबों की उजली तस्वीर हैं। ऐसे कुछ भी करने से पहले 10 बार सोचिए, कि- "क्या आपके ऐसा गलत कदम उठाने से कुछ भी अच्छा हो सकता है ? यकीन जानिए- आपके ऐसा करने से कुछ भी अच्छा नहीं होगा। हां, आपके माता-पिता और जिन्हें आपकी परवाह हैं उनके ख्वाब जरूर चकनाचूर हो जाएंगे। इसलिए, जब भी कोई ऐसा पल आए जब आपको लगे कि यह जिंदगी या दुनिया काम की नहीं है, तो अपने माता-पिता को होने वाली तकलीफ के बारे में विचार कीजिए।"