रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल और बासिंद्रा संकुल के 30 प्राथमिक स्कूलों में हुआ एफएलएन मेले का आयोजन

प्राथमिक स्कूलों में एफएलएन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भाषागत विकास का प्रयास किया गया।

रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल और बासिंद्रा संकुल के 30 प्राथमिक स्कूलों में हुआ एफएलएन मेले का आयोजन
सीएम राइज विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चे के विकास के लिए एमएलएन मेले का आयोजन किया गया।

FLN मेले में बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास और क्षमताओं का हुआ मूल्यांकन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर स्कूलों में बच्चों की शारीरिक, मानसिक और भाषा विकास के साथ उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के सीएम राइज शासकीय विनोबा स्कूल और बासिंद्रा के 40 प्राथमिक विद्यालयों में एएफएलन मेलों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों की श्रमताओं का मूल्यांकन करने के साथ ही उन्हें शारीरिक, मानसिक और भाषागत विकास के आड़े आने वाली कमजोरियों पर विचार विमर्श क्या गया।   

रतलाम शहर में स्थित सीएम राइज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय विनोबानगर में एफएलएन मेला आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों और उनके पालकों वाले इस मेले में विभिन्न दक्षताएं रखी गयी थी। इनमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास तथा भाषागत विकास के बारे में जाना। उन्होंने खेल-खेल में विभिन्न अवधारणों के बारे में जाना और समझा। गणित विषय की पूर्व तैयारी भी की। मेले में 98 विद्यार्थियों में से 91 विद्यार्थियों के पालकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंग्रेजी माध्यम के छात्र मानवेन्द्र के पालक फतेहसिंह सोनगरा ने कहा कि मेले में बच्चों की एक्टिविटी देखकर दिल खुश हो गया। ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए।

मेले का उद्घाटन प्राचार्य संध्या वोरा तथा उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया। मेले को सफल बनाने में प्रधान अध्यापक सीमा चौहान, अनिल मिश्रा, शिक्षक राजेन्द्र शर्मा, अजय मरमट, अमित झा, प्रदीप वैष्णव, सरिता राजपुरोहित, माधुरी तलेरा, कविता राठौड़ आदि ने पालकों को सूचना, उनकी उपस्थिति और अधिगम को सहज बनाने में सहयोग किया। 

बासिंद्रा संकुल के 30 विद्यालयों में हुआ आयोजन

बासिंद्रा संकुल के 30 विद्यालय में कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों के लिए एफएलएन मेलों का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों के रचनात्मक प्रयासों की झलक देखने को मिली। मेले का औपचारिक शुभारंभ शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीखुर्द में जनशिक्षक हरीश भिंडवाल ने किया। प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई स्टॉल पर बच्चों की कौशल क्षमताओं का प्रदर्शन देखा। मेले में विद्यालय के वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्वयं सेवक के रूप में प्रतिभागी विद्यार्थियों का परीक्षण कर उनकी क्षमता का आंकलन करने में सहयोग किया।

प्रधानाध्यपक कंवरलाल चौहान ने बताया कि ऐसी गतिविधियों से स्कूली परिवेश में बच्चों का विभिन्न स्तर पर विकास होगा। जनशिक्षक भिंडवाल ने खेरखूंटा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा एफएलएन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इनके अन्तर्गत निपुण भारत के निर्देशों में पालकों व समुदाय की सहभागिता को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। सामुदायिक सहभागिता और पालकों को बच्चों के दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सीखने के अवसरों को कक्षा के अतिरिक्त घर पर कैसे मदद मिल सकती है? यह पता लगाना और बताना, इस मेले का मुख्य उद्देश्य है।