रतलाम के SYSITS में हुआ दो दिवसीय ओरिएन्टेशन 2025 का आयोजन, गुरु को पुष्प अर्पित कर नए शिक्षा सत्र की शुरुआत की

रतलाम के श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में दो दिवसीय ओरिएंटेशन 2025 का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।

रतलाम के SYSITS में हुआ दो दिवसीय ओरिएन्टेशन 2025 का आयोजन, गुरु को पुष्प अर्पित कर नए शिक्षा सत्र की शुरुआत की
रतलाम के श्री योगींद्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आयोजित ओरिएंटेसन 2025 में संबोदित करते अतिथि।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम में दो दिवसीय ओरिएंटेशन 2025 का आयोजन हुआ। इसमें बी.टेक., बी.बी.ए., एम.बी.ए., बी.एससी. (माइक्रोबायोलॉजी), बी.एससी. (सीड टेक्नॉलोजी) एवं बी.ए.एल.एल.बी. (ऑनर्स) 2025 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारम्भ हुआ। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वस्ती और परम् पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री योगीन्द्र सागर जी महाराज के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

दो दिवसीय ओरिएंटेशन के पहले दिन के मुख्य अतिथि विजय सोहनी (पूर्व सहायक आयुक्त - GST, इंदौर संभाग), विशेष अतिथि आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के राजेश सोनी, अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी रहे। अध्यक्षता संस्थापक गोपालप्रसाद शर्मा "टंच" ने की। मुख्य अतिथि सोहनी ने स्मार्ट गोल सेटिंग का महत्व एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। उन्होंने छात्र – छात्राओं को व्यक्तित्व विकास और सकारात्मकता के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। राजेश सोनी, अशोक कुमार साल्वी और अंजना नेमानी ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट व आध्यात्मिक उन्नति हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया।

विद्या अध्ययन प्रायोगिक तौर पर करें, जिम्मेदार नागरिक बनें- पवैया

दूसरे दिन के आयोजन में मुख्य अतिथि नीरज पवैया (न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) और विशेष अतिथि पर्यावरण समाजसेवी श्रीमती पवैया रहीं। लीड बैंक मैनेजर रतनलाल मीणा विशेष रूप से पस्थित रहे। मुख्य अतिथि पवैया ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्या अध्ययन हमेशा प्रायोगिक तौर पर करें। इसके माध्यम से समाज का भला करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनें। समूह निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने संस्था में उपलब्ध शैक्षणिक, प्रायोगिक एवं कौशल विकास से संबंधी सुविधाओं तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया ये सुविधाएं छात्र – छात्राओं के भावी जीवन और सांसारिक गतिविधियों में सहयोगी साबित होंगी।

किताबी के बजाय वास्तविक ज्ञान को महत्व दें- गोपालप्रसाद शर्मा ‘टंच’

संस्थापक गोपालप्रसाद शर्मा ‘टंच’ ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने जीवन में किताबी ज्ञान से ज्यादा वास्तविक ज्ञान को महत्व दें। भरत शर्मा ‘टंच’ ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर उमेश शर्मा ने कहा कि सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढाई करें और विशेष सफलता अर्जित कर अपने परिवार, रतलाम तथा देश का नाम को गौरवांवित करें।

तिरंगा रैली निकाली, 100 पौधे रोपे

ओरिएंटेशन के दूसरे दिन "हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता" अभियान संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के इंजीनियरिंग, प्रबंधन, साइंस और विधि विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत तिरंगे पर आधारित सेल्फी ली और तिरंगा रैली भी निकाली। नगर पालिका निगम रतलाम के सौजन्य से संस्थान में पौधारोपण भी किया गया। अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रोपे और पर्यावरक्षण संरक्षण का संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का आह्वान किया।

शिक्षण सामग्री प्रदान की

वाइस चेयरमैन वरदान शर्मा ने समस्त विषय के विभागाध्यक्षों के साथ छात्र – छात्राओं को विषय सामग्री प्रदान की। इसका वे अध्ययन के ले वर्षभर उपयोग कर सकेंगे। दो दिवसीय ओरिएंटेशन 2025 में संस्थान के समस्त शिक्षक व स्टाफ का सहयोग रहा। आभार डीन (एकेडमिक) गोविंद झंवर ने माना।