जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं स्‍वामी विवेकानन्‍द की प्रतिमा का अनावरण 15 फरवरी को, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रतलाम में होगा आयोजन

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत 15 फरवरी को रतलाम के पीएम एक्सीलेंस कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में रोजगार करियर मेला आयोजित किया जाएगा। इसी दिन कॉलेज परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी होगा।

जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं स्‍वामी विवेकानन्‍द की प्रतिमा का अनावरण 15 फरवरी को, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रतलाम में होगा आयोजन
करियर अवसर मेला और स्वामी विवेकानांद की प्रतिमा का अनावरण 15 फरवरी को पीएम एक्सीलेंस कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 15.02.2025 को जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। आयोजन मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती योजना के तहत कॅरियर अवसर मेला सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उद्घाटन एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा का अनावरण मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम. म. प्र. शासन चेतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा। विशेष अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य राधिका सिंह सिकरवार, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष प्रदीप उपाध्‍याय, महापौर प्रहलाद पटेल और महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी होंगे।

करियर निर्माण के लिए मिलेगी जानकारी

जन भागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने बताया क‍ि मेले में जिले एवं बाहर की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को योग्यता एवं रूचि अनुसार को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को करियर निर्माण के लिए आवश्यक जानकारियां एवं शासन की स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले के समस्त शासकीय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं अन्य महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थी इस मेले में सम्मिलित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। करमचंदानी ने विद्यार्थियों से रोजगार प्राप्ति के इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। करमचंदानी के अनुसार आयोजन को सफल बनाने और तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया गया।

ये कंपनियां होंगी शामिल

महाविद्यालय के प्‍लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बौरासी के अनुसार मेले में प्रदेश स्‍तरीय प्‍लेसमेंट ड्राइव हेतु शासन द्वारा निर्धारित 5 बड़ी कम्‍पनियां डीएमसीएफसी ग्रुप, एल एंड टी फाइनेंस, आईपीएस ग्रुप और फ्लिपकार्ट भी शामिल होंगी। इनके अलावा पटेल मोटर्स, प्रतिभा सिंटेक्स, जस्ट डायल, गणेश फुटवियर, शिवशक्ति अग्रीटेक, इप्का लैबोरेट्रीज, पटेल फ्रूट प्रोसेसिंग, जिओ इन्फोकॉम, सोलर आनंद प्रा. लि. इंदौर, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग, जीआर इंडस्ट्रीज, भारती एक्सा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, फिनो पेमेंट बैंक, चैतन्य इंडिया फिन. क्रेडिट, एचडीएफसी लाइफ, स्टार हेल्थ और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल होंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

करियर मेले में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, कैशियर, वाइनरी लैब तकनीशियन, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। विद्यार्थी अपना सीवी, पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित हों।