गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए रतलाम में हुई फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल, कलेक्टर ने ली सलामी, 26 जनवरी को प्रभारी मंत्री भदौरिया लेंगे
रतलाम में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की फुलड्रेस रिहर्सल हुई। सलामी कलेक्टर ने ली। यहां 26 जनवरी को मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को होने वाले मुख्य समारोह के लिए तैयारी जारी है। सोमवार को डीआरपी लाइन के परेड मैदान पर फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल की गई। इसकी औपचारिक सलामी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ली। मुख्य समारोह में सलामी जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया लेंगे।
फुल ड्रेस परेड के लिए पुलिस विभाग, एनसीसी सहित सभी टुकड़ियां अपनी-अपनी यूनिफॉर्म में पहुंचीं। और फाइनल रिहर्सल में शामिल हुईं। इनके द्वारा विगत कई दिनों से परेड का अभ्यास किया जा रहा था। इस दौरान कलेक्टर पुरुषोत्तम के अलावा एसपी गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह बाकलवार सहित अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह बुधवार को होगा। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया द्वारा ध्वज फहराया जाएगा। वे परेड की सलामी भी लेंगे। इस दिन जिलेभर में झंडावंदन और राष्ट्रीयता से सुड़े कार्यक्रम होंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी जगह कोरोना प्रोटोकाल के पालन की हिदायत दी गई है।