स्व. रवि भंसाली की स्मृति में रक्तदान शिविर 26 मार्च को, आओ रक्तदान करें किसी जरूरतमंद को जीवनदान दें

रक्तदान के नामले में रतलाम का प्रदेश में उल्लेखनीय स्थान है। इसी क्रम में 26 मार्च को रतलाम जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्व. रवि भंसाली स्मृति में किया जा रहा है।

स्व. रवि भंसाली की स्मृति में रक्तदान शिविर 26 मार्च को, आओ रक्तदान करें किसी जरूरतमंद को जीवनदान दें

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रक्तगुरु दिलीप भंसाली के सुपुत्र स्व. रवि भंसाली की स्मृति में 26 मार्च को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर जिला अस्पताल रतलाम स्थित ब्लड बैंक में लगेगा।

रक्तगुरु दिलीप भंसाली रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर सक्रिय हैं। खुद भी रक्तदान करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं। इसी उद्देश्य से अपने दिवंगत पुत्र रवि भंसाली की स्मृति पर उसके जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। भंसाली के अनुसार शिविर 26 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पताल रतलाम में आयोजित किया जाएगा।

रक्तदूत राजेश पुरोहित, सुनील गोयल, लक्की अग्रवाल नामली, लक्की पांचाल, बादल वर्मा, कीर्ति गहलोत, शोएब शेख, कान्हा टांक, दीपक पांचाल, सुनील भावसार नागदा, अनिल रावत आलोट आदि ने रतलाम के रक्तदूतों से शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया है। सभी का कहना है कि रक्तदान कर के हम रक्तदूत रवि को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

गौरतलब है कि रक्त किसी खेत में नहीं पैदा होता, नलकूप से भी नहीं निकलता और ना ही किसी वृक्ष में लगने वाले फल से ही निकलता है। यह सिर्फ और सिर्फ मानव शरीर से ही प्राप्त हो सकता है। यहां बताना जरूरी है कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। जितना रक्त हम देते हैं उतना चंद दिनों के अंतराल पर फिर से बन जाता है। शिविर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए मोबाइल नंबर 7000563362, 9770350232 अथवा 8770667596 पर संपर्क कर सकते हैं।