शिवराज के सुशासन में नरेंद्र का न्याय : युवती ने जहां खरीदा था प्लॉट, सीमांकन में वहां नहीं मिला, कलेक्टर ने वापस दिलवाए 10 लाख 64 हजार रुपए
रतलाम कलेक्टर ने प्लॉट खरीदने वाली एक युवती को विक्रेता से 10 लाख रुपए से अधिक वापस दिलवाए क्योंकि विक्रेता ने जिस प्लॉट का सौदा किया था वह मौके पर है ही नहीं।
युवती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का त्वरित न्याय के लिए दिया धन्यवाद
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन की एक बानगी मंगलवार को रतलाम में देखने को मिली। यहां कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एक युवती को एक व्यक्ति से 10 लाख 64 हजार रुपए वापस दिलवा दिए। युवती ने उस व्यक्ति से प्लॉट खरीदा था लेकिन जब भौतिक सीमांकन हुआ तो मौके पर प्लॉट गायब था। तीन साल से परेशान युवती ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रतलाम शहर के रत्नपुरी निवासी यशस्विनी महावर ने मंगलवार को जनसुनवाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 2020 में उसने बरवड़ क्षेर में राजू तिवारी नामक एक व्यक्ति से 3200 वर्गफीट का एक प्लॉट खरीदा थी। कुछ दिन पूर्व जब उसने राजस्व निरीक्षक से जब तिक सीमांकन करवाया तो मौके पर उक्त प्लॉट नहीं मिला। इस बारे में जब प्लॉट विक्रेता से बात की तो वे सुनने को ही तैयार नहीं थे। शिकायत को कलेक्टर सूर्यवंशी ने गंभीरता से लिया और तत्काल तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के साथ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को उस स्थान पर भेजा गया जहां युवती ने प्लॉट खरीदा था।
एफआईआर दर्ज करने की दी चेतावनी तो उड़ गए होश
तहसीलदार ने प्लॉट विक्रेता राजू तिवारी को भी तलब किया। जांच में मौके पर उक्त प्लॉट नहीं होने की पुष्टि हो गई। राजस्व अमले से मिली रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने प्लॉट विक्रेता तिवारी को सख्त निर्देश दिए कि वे युवती को तत्काल राशि वापस करें। यह सुन विक्रेता टालमटोल करने लगा जो कलेक्टर को नागरवार गुजरा। उन्होंने प्लॉट विक्रेता खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी राजस्व अमले को दी तो उसके होश ठिकाने आ गए। विक्रेता तिवारी घर पहुंचे और चेक लेकर आए।
कलेक्टर ने 1 अगस्त 2023 की तारीख का चेक देने के लिए कहा तो विक्रेता ने एक माह बाद का देने की मिन्नत की। आखिरकार 2 अगस्त 2023 की तारीख का चेक देने पर बात तय हुई। कलेक्टर ने युवती को विक्रेता के हाथों से ही 10 लाख 64 हजार रुपए का चेक दिलवाया।
सीएम और कलेक्टर को दिया धन्यवाद
त्वरित न्याय से खुश यशस्विनी और उनके भाई हर्षित ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया। दोनों ने कलेक्टर सूर्यवंशी के त्वरित न्याय की सराहना की। बता दें कि कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा भू-माफिया और कॉलोनाइजर से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का अभियान चला रखा है। वे अब तक ऐसे करीब 150 मामले निपटा चुके हैं।