किराने की दुकान के पास खड़ी थी महिला, पुलिस ने ली तलाशी तो बैग में मिला 1 किलो 424 ग्राम गांजा
रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को एक महिला तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। उसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा जब्त हुआ है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 किलो 424 ग्राम अवैध गांजा जब्त हुआ है। आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तक प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर बरती जा रही सख्ती का असर नजर आने लगा है। शहर के थानों की पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। जिले के थाना प्रभारी और बीट प्रभारी अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्वोदय नगर से एक महिला को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम मुन्नीबाई पति कैलाश बामनिया बजांरा (50) निवासी सर्वोदय नगर बताया। उसके पास एक बैग में कागज की पुड़ियों में 1 किलो 424 ग्राम गांजा जप्त मिला। थाना औद्योगिक क्षेत्र पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी मुन्नीबाई को गिरफ्तार किया गया है। इसमें उप निरीक्षक सुरेश कुमार गोयल, पंकज राजपूत, सहायक उप निरीक्षक रायसिंह रावत, नीलिमा प्रभा, प्रधान आरक्षक गौरचंद परमार, आरक्षक जॉय बारिया, नब्बू डामोर, हिम्मतसिंह, लखनसिंह, मोहन, दिनेश धनगर, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।