ये राजस्थान नहीं है, आतंकी नारे लगाने वाले संभल जाएं, वरना क्या-क्या जुदा हो जाएगा उनको समझ नहीं आएगा- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

रतलाम में दो दिन पूर्व लगे सर तन से जुदा जैसे नारों को लेकर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह राजस्थान और मप्र की सरकार नहीं है।

ये राजस्थान नहीं है, आतंकी नारे लगाने वाले संभल जाएं, वरना क्या-क्या जुदा हो जाएगा उनको समझ नहीं आएगा- डॉ. नरोत्तम मिश्रा
डॉ. नरोत्तम मिश्री (गृहमंत्री-मप्र) एवं राहुल कुमार लोढ़ा (एसपी-रतलाम)।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक बात मैं बता दूं, यह राजस्थान नहीं है, न ही कांग्रेस की सरकार है, ये मप्र की सरकार है। ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटों में पता चल जाएगा। संभल जाएं वरना उनका क्या-क्या जुदा हो जाएगा, समझ नहीं आएगा।

यह बड़ा बयान मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिया। उन्होंने रतलाम में दो दिन पूर्व 'सिर तन से जुदा' जैसे आपत्तिजनक नारे लगाने से जुड़े सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा एफआईआर दर्ज हो गई है। अपराधी चिह्नित हो चुके हैं। जल्दी पुलिस हिरासत में होंगे। यहां से लेकर एनएसए तक की कार्रवाई होगी जिन पर और अपराध हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक दिन पूर्व रात में मुस्लिम समुदाय ने स्थानीय हाट रोड स्थित पुलिस चौकी को घेर कर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस दौरान 'सिर तन से जुदा' जैसे नारे भी गूंजे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस द्वारा नारे लगाने वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

एसपी लोढ़ा ने की यह अपील

इधर, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने वीडियो जारी कहा है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें अलग-अलग समुदाय द्वारा की जा रही हैं, जो सही नहीं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पणी नहीं करें। दो दिन पूर्व जो घटना हुई उसे लेकर तत्काल कार्रवाई की गई। साथ ही जो वहां अवैधानिक मजमा लगाया गया था उसे लेकर भी धारा 188 में कार्रवाई की गई है। जो भी लोग अपना हित साधने के लिए लोगों को लाए थे उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। गलत लोगों के विरुद्ध ही कार्रवाई होगी, बेगुनाह और मासूमों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऐसे मामलों में पड़ने से रोकें क्योंकि देखने में आया है कि इससे 16-17 साल के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।