सीसीटीवी कैमरों ने की दुकान से 40 हजार रुपयों से भरा बैग चुराने वाले चोरों की चुगली, जावरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जावरा पुलिस को चोरी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सीसीटीवी कैमरे के कारण धरपकड़ आसान हो सकी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने के नवागत एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशों का असर नजर आने लगा है। ऐसी ही एक सफलता जावरा पुलिस को मिली है। पुलिस ने लहसुन मंडी में आलू की दुकान से रुपयों से भरा बैग चुराने वाले चार विधिविरुद्ध बालकों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता सीसीटीवी कैमरे के कारण ही मिल सकी है।
जावरा पुलिस के अनुसार गत 07 अगस्त, 2023 को रईस पिता साबिर हुसैन मेव (38) निवासी मेवातीपुरा जावरा ने जावरा शहर थाने पर रिपोर्ट की गई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी लहसुन मंडी जावरा स्थित आलू की दुकान से अज्ञात बदमाश 40,000 रुपए से भरा बैग चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक लोढ़ा के निर्देशानुसार पुलिस ने जावरा शहर में जन सहयोग से लगाए गए कैमरे चैक किए।
इनमें फऱियादी की दुकान से एक लड़का बैग चुराकर ले जाते दिखा। उसके संबंध में जावरा शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए तो उसके साथ तीन अन्य लोग भी दिखे। सभी शहर से घूमते हाथीखाना के पास एक कार में बैठते नजर आए। फुटेज के माध्यम से कार का नम्बर एमपी 41 सीए 9888 पाया गया। जो लड़का लहसुन मंडी से बैग चुराकर ले जाते दिखा वह भी उनमें शामिल ता। इसके अलावा सीट पर दो व्यक्ति बैठे व गाड़ी चलाते दिखे। कार के नम्बर के माध्मय से उसके ओनर सोनू पिता पडोसिंह पारदी निवासी रावत रंगवासा इंदौर की तलाश की गई। उसके गांव से जानकारी मिली कि सोनू साथियों के साथ कार से सुवासरा के पास पारदीखेड़ा गांव गया है। इस आधार पर टीम सुवासरा पहुंची।
अन्य वारदात के बारे में भी कर रहे पूछताछ
पुलिस को पारदीखेड़ा गांव तरफ से उक्त कार आती दिखी। रोक कर चैक किया तो उसमें 7 लोग बैठे थे। नाम-पता पूछा तो उन्होंने सोनू पिता पङोसिंह जाति पारदी (35), उमेश पिता मोहन पारदी (32), अग्नि पिता भगवान सिंह पारदी (20) बताए। 04 अन्य विधि विरुद्ध बालक थे। ये सभी निवासी ग्राम रावत बेटमा थाना बेटमा, जिला इन्दौर के हैं। कार की तलाश लेने पर एक बैग मिला जिसमें 35 हजार रुपए मिले। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने जावरा में सौदागिर के माध्यम से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए रुपए और वाहन जब्त किया। अन्य वारदात के बारे में पूछताछ जारी है।
जावरा शहर में 43 लोकेशन पर लगे 104 कैमरे
बता दें कि जावरा शहर में 43 लोकेशनस पर 104 कैमरे के माध्यम से एक सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस सिस्टम तैयार किया गया है। इसके माध्यम से शहर की प्रत्येक गली, मोहल्ले, सड़क, चौराहे आदि पुलिस की निगरानी में है। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का कंट्रोल रूम जावरा शहर थाने पर बनाया गया है जहां से पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है।
इनकी भूमिका उल्लेखनीय रही
सीसीटीवी कैमरे के अलावा थाना प्रभारी उप निरीक्षक वी. डी. जोशी, रघुवीर जोशी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक योगेश सैनी, आरक्षक प्रकाश भास्कर, रामप्रसाद मीणा, दीपराजसिंह, मनोहर गायरी, अभय चौहान, सोनपाल, राजेश पंवार, जीवन विश्वकर्मा, मनीष पाटीदार, सायबर सेल के मयंक व्यास, तुषार सिसौदिया का सराहनीय योगदान रहा।