आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, 5 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में हुई कार्रवाई

राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा निलंबित हो गए हैं। कार्रवाई बिल पर 5 लोगों के फर्जी हस्ताक्षर के लिए हुई है।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, 5 सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में हुई कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बिल पर पांच लोगों के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने को लेकर की गई है। उन्होंने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की बात कही है।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर दिल्ली सेवा बिल पर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। इसे लेकर उन्हें राज्यसभा से निलंबित कर दिया है। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा है कि ‘मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है। 24 जुलाई, 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।’ बताया जा रहा है कि समिति की रिपोर्ट आने तक सांसद चड्ढा निलंबित ही रहेंगे। इससे पहले सांसद संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया गया था। वे अभी निलंबित चल रहे हैं। 

पूरा INDIA एकजुट होकर लड़ेगा तानाशाह सरकार से

राज्यसभा से निलंबन की कार्रवाई होने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि- मोदी सरकार लोकतंत्र को आजाद करो। मोदी सरकार असंवैधानिक बिल लाकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक को बंधक बनाने में लगी है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। लोकतंत्र को आजा करने और संविधान को बचाने के लिए पूरा INDIA एकजुट होकर तानाशाह सरकार से लड़ेगा।