कोरोना में माता-पिता को खो चुकी प्रेरणा का होम लोन चुकने के लिए रत्नेश पांडेय फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ, 5.48 रुपए का चेक प्रदान किया
माता-पिता की कोरोना से मृत्यु के बाद होम लोन चुकाने में आ रही दिक्कत। प्रधानमंत्री केयर योजना में सूचीबद्ध प्रेरणा के बारे में मिली जानकारी तो कलेक्टर ने किया प्रयास।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की रहवासी प्रेरणा शर्मा की मदद के लिए इंदौर के रत्नेश पांडेय फाउंडेशन ने हाथ बढ़ाया है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की प्रेरणा से सोमवार को कलेक्ट्रेट में फाउंडेशन के रत्नेश पांडेय ने कलेक्टर को 5 लाख 48 हजार राशि का चेक प्रेरणा शर्मा की मदद के लिए उपलब्ध कराया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा भी मौजूद थे।
कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुकी प्रेरणा शर्मा अपनी एक बहन तथा एक भाई के साथ मुखर्जी नगर स्थित आवास में रहती हैं। आवास के लिए उसके लाइनमैन पिता द्वारा बैंक से लोन लिया गया था। कोरोना से पिता की मृत्यु के पश्चात प्रेरणा और उसके भाई बैंक लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे थे। पिता की मृत्यु पश्चात प्रेरणा शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति विद्युत वितरण कंपनी में की गई है परंतु लगभग 14 हजार रुपया मासिक वेतन से वह घर खर्च चलाने के साथ बैंक की किस्त चुकता करने में अपने आप को असमर्थ पा रही थी। उसे अब तक होम लोन के लगभग 5 लाख 47 हजार रुपए बैंक को चुकाना है।
माउंट एवरेस्ट की चोटी चढ़ चुके हैं फाउंडेशन के रत्नेश पांडेय
प्रधानमंत्री केयर योजना में सूचीबद्ध प्रेरणा शर्मा के बारे में जब कलेक्टर पुरुषोत्तम से रत्नेश पांडेय फाउंडेशन को जानकारी मिली तो फाउंडेशन ने प्रेरणा की मदद के लिए संवेदनशीलता के साथ हाथ बढ़ाया। सोमवार को कलेक्टर को राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बताया कि कोरोना में माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद के लिए कार्य सतत जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि सतना के रहने वाले रत्नेश पांडेय पर्वतारोही हैं। वे वर्ष 2015 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ चुके हैं।
कुमार पुरुषोत्तम, रत्नेश पांडेय फाउंडेशन, इंदौर समाचार, प्रधानमंत्री केयर योजना, प्रेरणा शर्मा, कोरोना, माउंट एवरेस्ट, पर्वतारोही, बिजली वितरण कंपनी, होम लोन,