अज्ञात लावारिसों को भी लगाए कोरोना से बचाव के टीके, आप भी लगवाएं और सुरक्षित हो जाएं- गोविंद काकानी

वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सभी को टीके लगाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात लावारिसों को भी टीके लगाए गए।

अज्ञात लावारिसों को भी लगाए कोरोना से बचाव के टीके, आप भी लगवाएं और सुरक्षित हो जाएं- गोविंद काकानी
जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात लावारिस को कोविड से बचाव का टीका लगवाते समाजसेवी गोविद काकानी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना की तीसरी लहर के रूप में ओमिक्रोन दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है। उपाय वैक्सीनेशन ही है। इसलिए अज्ञात लावारिसों को भी वैक्सीन लगवाई जा रही है। आप भी वैक्सीन लवाएं और सुरक्षित हो जाएं, क्योंकि जान है तो जहान है।
यह आह्वान रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं जिला टीकाकरण प्रभारी गोविंद काकानी ने जिलेवासियों से किया है। उन्होंने बताया रतलाम जिले में टीकाकरण का महाअभियान जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी बंधुओं के सहयोग से लगातार पूर्णता की ओर अग्रसर है| इसी प्रयास में रतलाम जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अज्ञात लावारिसों को कोरोना का दूसरा टीकाकरण किया गया| रतलाम जिला टीकाकरण प्रभारी समाजसेवी गोविंद काकानी ने शेष बचे नागरिकों से जल्द से जल्द द्वितीय टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है।