रतलाम में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जनप्रतिनिधियों को साधा, डीआरएम को डांटा ! कहा- मेरे द्वारा जारी सर्कुलर पढ़ लें, समस्या हल करने के निर्देश भी दिए

केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव रतलाम आए। यहां रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर रेल सुविधाओं में वृद्धि और समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपे।

रतलाम में रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने जनप्रतिनिधियों को साधा, डीआरएम को डांटा ! कहा- मेरे द्वारा जारी सर्कुलर पढ़ लें, समस्या हल करने के निर्देश भी दिए
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपते विधायक चेतन्य काश्यप व अन्य।

रतलाम में कोच मेंटनेंस हेतु पिट लाइन के लिए रेलमंत्री ने डीआरएम को सर्वे कर प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश

विधायक चेतन्य काश्यप और दिलीप मकवाना सहित जनप्रतिनिधियों ने सौंपे ज्ञापन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार देर रात रतलाम पहुंचे। यहां सुबह उनका विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, पूर्व महापौर शैलेंद्र डोगा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्रों सहित अन्य ने स्वागत किया। इस दौरान विधायक काश्यप और मकवाना सहित जनप्रतिनिधियों ने रेल सुविधाओं में वृद्धि संबंधी ज्ञापन पहुंचे और समस्याएं भी बनाईं। रेलमंत्री ने ज्ञापन और समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। डीआरएम के जनप्रतिनिधियों और लोगों से संपर्क नहीं रखने पर भी रेलमंत्री ने नाराजगी जताई।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के रतलाम आगमन पर विधायक चेतन्य काश्यप ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर काश्यप ने रतलाम में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलमंत्री वैष्णव को मांग पत्र सौंपा। इसमें मुख्य रूप से इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाए जाने, रतलाम-सूरत रेल मार्ग पर वंदे भारत को चलाने, रतलाम में कोच मेंटनेंस हेतु पिट लाइन की मांग करने के साथ अन्य कई मांगें की। काश्यप से चर्चा के दौरान रेलमंत्री ने मांगों के उचित निराकरण के संबंध में उन्हें आश्स्वत किया। इसके साथ ही रतलाम में कोच मेंटनेंस के लिए पिट लाइन का सर्वे करके प्रस्ताव मंत्रालय भेजने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य कई विषयों के संबंध में विधायक काश्यप ने रेलमंत्री वैष्णव से विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा सहित अन्य मौजूद रहे।

विधायक मकवाना ने अंडरब्रिज चौड़ीकारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

विधायक दिलीप मकवाना ने भी रेलमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उनके द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारौदा में रेलवे द्वारा निर्मित अंडर ब्रिज की चौड़ाई कम होने से किसानों के साथ ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही परेशानियों को दूर किए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इससे किसानों को ट्रैक्टर आदि मशीनरी को खेत तक ले जाने में परेशानी होती है। विधायक ने बताया कि भदवासा को मुख्यधारा से जोड़ने वाली एकमात्र सीसी रोड के शोल्डर फिलिंग नहीं होने के कारण हमेशा रोड पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इस पर रेल मंत्री वैष्णव ने मांगों के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने सबंधित विभागीय अधिकारियों को विधायक मकवाना के साथ मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने का निर्देश दिए।

रेल मंत्री से मिले निर्देश पर मंगलवार शाम 4 बजे एडीआरएम अशफाक अहमद ने कारोदा गांव में अंडर ब्रिज व भदवासा में सीसी रोड के गहरे शोल्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, सरपंच और ग्रामीण मौजूद रहे। 

पूर्व महापौर डागा ने भी सौंपा ज्ञापन 

रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा और रेलवे फ्रेंड्स क्लब के शिवराज पुरोहित ने ज्ञापन सौंपा। इसमें पिट लाइन से जुड़ी मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि पिट लाइन होने से ट्रेन का मेंटनेंस हो जाता और ट्रेन का परिचालन जहां तक संभव है, वहां तक किया जा सकता था। पिट लाइन एक वाशिंग लाइन है जिसके आधार पर पूरे ट्रैक पर खुला डंपिंग पिट होता है। पिट लाइन का उपयोग कोच बेस पार्ट्स की जांच और मरम्मत के लिए किया जाता है। इसका उपयोग कोचों से सीवेज पानी निकालने के लिए भी किया जाता है। डागा व पुरोहित ने इंदौर- जबलपुर ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने की मांग की। बताया कि इंदौर-जबलपुर ट्रेन इंदौर में 10 घंटे खड़ी रहती है, इसे रतलाम तक किया जाए। इसके अलावा उज्जैन -चित्तौड़गढ़ ट्रेन स्वीकृत है, उसे जल्द शुरू किया जाए। रेल मंत्री वैष्णव ने डीआरएम को रतलाम में दो पिट लाइन के लिए निर्देश दिए।

प्लेटफॉर्म 2 पर टीनशेड लगाने, ऑटो रिक्शा स्टैंड पर वसूली बंद करने की मांग की

भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, एबीवीपी के पूर्व नेता मनीष शर्मा और जयेश राठौर ने भी रेल मंत्री से रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों के लिए टीन शेड नहीं होने की समस्या बताई। उन्होंने डीआरएम का जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए रखना, फोन रिसीव नहीं करने जैसी शिकायतें भी की। रेल मंत्री ने डीआरएम को तलब कर टीन शेड निर्माण के निर्देश देते हुए जनप्रतिनियों से संपर्क बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने ऑटो रिक्शा स्टैंड पर होने वाली वसूली बंद करने की मांग की। रेलमंत्री ने नाराजगी जताते हुए डीआरएम से कहा कि शायद आपने मेरे द्वारा बनाया रेलवे का सर्कुलर नहीं पढ़ा, उसे जरूर पढ़ना।