The Burning Train : रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में लगी आग, एक घंटे से ज्यादा धधकते रहे कोच, सुबह 7.00 बजे लगी आग 8.10 बजे बुझी
रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह आग लग गई। सुबह 7.00 बजे लगी आग पर 8.10 बजे काबू पाया जा सका। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के नौगांवा – रुनीजा रेलखंड में प्रीतमनगर फ्लैग स्टेशन पर खड़ी रतलाम - डॉ. आम्बेडकरनगर डेमू ट्रेन संख्या 09390 में आग लग गई। रविवार सुबह करीब 7.00 बजे हुए हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते रेलवे का अमला हरकत में आ गया। करीब एक सवा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इस दौरान कोच एक घंटे से ज्यादा धधकते रहे।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया ट्रेन सं. 09390 (रतलाम-डॉ. आम्बेडकरनगर) में नौगांवा-रुनीजा रेलखंड के बीच डीपीसी संख्या 16029 प्रीतम नगर फ्लैग स्टेशन पर आग लगी थी। जानकारी मिलते ही रतलाम में राहत दल और मेडिकल रिलीफ दल को रवाना किया गया। करीब 7.19 बजे फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। करीब 7.50 बजे पहुंची फायर ब्रिगड ने करीब 8.10 बजे आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सहित मौके पर पहुंच गए।
डेमू ट्रेन रतलाम से चलकर इंदौर जा रही थी। गनीमत रही कि जब हादसा हुआ तो ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी। इससे किसी भी यात्रा के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अगर यही आग चलती ट्रेन में आग लगी होती तो हवा के तेज रुख से वह ज्यादा फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद रतलाम रेल मंडल मुख्यालय के कंट्रोल पर सूचना दी गई। बाद में शंटिंग कर जले कोच अलग किए गए। अभी यह पता नहीं चल सकेगा कि आग कैसे लगी।