यह तो हद है : रतलाम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी, यात्रियों को पीटते रहे गुंडे, लात-घूंसे भी चलाए, चाकू से गोदने का प्रयास भी किया, देखें वीडियो...
रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा का संकट गहरा गया है। रविवार शाम को यहां गुंडे खुलेआम गुंडागर्दी करते देखे गए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अपराधियों पर नकेल कसने के मामले में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस नाकाम साबित हो रही है। नतीजतन गुंडे बेखौफ होकर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। रतलाम रेलवे स्टेशन का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुंडों ने यात्रियों पर लात-घूंसे भी चलाए और चाकू जैसी चीज से गोदने का प्रयास भी किया।
@AshwiniVaishnaw @rpfwr1 @RatlamDRM @grp_ti @grpmpcontrol @Sudhakar_SrDSC
— ACNTIMES (@acntimes) February 26, 2023
महोदय, यह पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन का विडियो है जो, रविवार शाम का होकर काफी वायरल हो रहा है। स्टेशन पर खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है और सुरक्षा व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही है। pic.twitter.com/IlgFVmjTxr
आप रतलाम के रेलवे स्टेशन पर जा रहे हैं तो अपनी जान और माल की सुरक्षा खुद ही करें, यहां अपनी रिस्क पर ही जाएं। ऐसा इसलिए कि रेलवे परिसर में सुरक्षा नाम की कोई चीज नजर नहीं आती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो की इसकी गवाही दे रहा है। यह वीडियो पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के रतलाम स्टेशन का है। स्टेशन के टिकट विंडो वाले क्षेत्र में (प्लेटफॉर्म 1 और 2 नंबर की तरफ) दो गुंडे दो यात्रियों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों यात्री युवा हैं और वे माफी मांगते भी सुने जा रहे हैं। बावजूद गुंडों ने उन पर लात-घूंसे चलाए। इतना ही नहीं गुंडों ने एक युवक को नीचे भी गिरा दिया। एक गुंडे के हाथ में चाकू जैसी जी भी वीडियो में साफ दिख रही है जिससे वह यात्री के शरीर पर जहां-तहां गोदने का प्रयास करता नजर आ रह है।
रेलमंत्री तक पहुंचा मामला
रेलवे स्टेशन पर हो रही गुंडागर्दी का वायरल वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पश्चिम रेलवे मुख्यालय, रतलाम डीआरएम तक भी पहुंचा। रतलाम डीआरएम ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मामला कार्रवाई के लिए अग्रेषित कर दिया गया है।
न आरपीएफ दिखी, न ही जीआरपी
रेलवे स्टेशन पर अपराधों की रोकथाम और यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ दोनों ही हैं। दोनों ही की मौजूदगी घटनास्थल से काफी नजदीक है, बावजूद मारपीट के दौरान न तो आरपीएफ नजर आई और न ही जीआरपी।
दो आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद दोनों गुंडों को जीआरपी द्वारा हिरासत में लिया। जीआरपी टीआई लोकेंद्र सिंह के अनुसार आरोपियों के नाम इमरान निवासी आलीराजपुर और सद्दाम निवासी कसरावद हैं। फरियादियों को बुलाया गया है और उसके आधार पर दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।