‘मजामा ! Happy journey…’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गरबा करते देख कहा, डीआरएम से ली जानकारी

रतलाम रेल मंडल के रतलाम स्टेशन पर समय से पहले पहुंची ट्रेन के यात्रियों द्वारा गरबा करने के वायरल वीडियो पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने गुजराती अंदाज में ही लिखा "मजामा" और 'हैप्पी जर्नी' कह कर यात्रा मंगलमय होने की शुभकामनाएं भी दीं।

‘मजामा ! Happy journey…’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गरबा करते देख कहा, डीआरएम से ली जानकारी
रतलाम रेलवे स्टेशन पर गरबा करते रेल यात्री जिन्हें रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा मंगलमय होने की शुभकामनाएं दीं।

राकेश पोरवाल

एसीएन टाइम्स @  रतलाम । पश्चिमी रेलवे के रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 5-6 पर गरबा करते रेल यात्रियों का वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है। यह वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देखा तो वे इस पर प्रतिक्रिया दिए बिना रुक नहीं पाए। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू-ऐप और फेसबुक पर लिखा- ‘मजामा ! हैप्पी जर्नी...।’

25 मई को रात बांद्रा टर्मिनस - हरिद्वार सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पहुंच गई थी। ट्रेन का रतलाम में स्टॉपेज 10 मिनट का था। ट्रेन में सवार लगभग 90 यात्रियों का एक दल केदारनाथ यात्रा पर जा रहा था। समय से पहले रतलाम पहुंची ट्रेन में सवार यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही भक्ति संगीत पर गरबा और भजन करना शुरू कर दिया। इसका वीडियो रतलाम निवासी गारमेंट व्यवसायी राहुल छाबड़ा ने बनाकर पत्रकार राकेश पोरवाल को दिया। जो बाद में एसीएन टाइम्स सहित देश के विभिन्न न्यूज़ चैनलों, न्यूज़ पोर्टल के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

कू-ऐप पर रेलमंत्री द्वारा की गई पोस्ट

देश के पहले स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू-ऐप पर उक्त वायरल वीडियो पर आधारित एसीएन टाइम्स की खबर के प्रकाशन के बाद इसे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संज्ञान में लिया। उन्होंने मामले की रेल प्रशासन से जानकारी ली। यही नहीं उन्होंने कू-ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक वॉच पेज पर प्रतिक्रिया साझा की। इसमें रेलमंत्री ने कुशी जाहिर करते हुए लिखा- "मजामा" Happy journey...। इधर, मंडल रेल प्रशासन ने उक्त मामले को लेकर आरपीएफ को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मूल खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

समय से 20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन पहुंच गई ट्रेन, फिर यात्रियों ने किया ऐसा काम कि देखने वाले रह गए हैरान, देखें वीडियो...