औद्योगिक क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग से उद्योगों को रोज हो रहा 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान, उद्योगपतियों ने विधायक काश्यप को बताई समस्या
रतलाम के उद्योगपति बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए शहर विधायक चेतन्य काश्यप से गुहार लगाई। बिजली वितरण कंपनी ने जल्द ही समस्या सुधारने की बात कही।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपिंग से परेशान उद्योगपतियों ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर बिजली ट्रिपिंग की समस्या बताई। उन्होंने बताया क्षेत्र में प्रतिदिन 5 से 6 बार ट्रिपिंग हो रही है। बीते डेढ़ माह से लगातार ट्रिपिंग से उन्हे 8 से 10 लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है। इससे उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है।
विधायक काश्यप ने उद्योगपतियों की परेशानी को सुनकर तत्काल बिजली कंपनी के अधिकारी से व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु चर्चा की। बिजली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि आगामी दो से तीन दिन के भीतर 33 केवीए बिजली लाइन को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 केवीए की लाइन को ठीक करने में करीब एक माह का समय लगेगा। उसके बाद ट्रिपिंग की यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इस पूरे काम में लगभग दो करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।
विधायक काश्यप ने उद्योगपतियों की मांग पर बिजली कंपनी के अधिकारियों को व्यवस्था को बेहतर करने के संबंध में हर संभव कदम उठाने को कहा। इस पर बिजली कंपनी ने 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर और केबल स्वीकृत कर दी। विधायक से मिलने आए उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल में वरुण पोरवाल, ललित पटवा, संजय व्यास, प्रवीण कटारिया आदि मौजूद थे।