रतलाम के वार्ड क्रमांक 32 के हाल-बेहाल, सरकारी आवासों में एक सप्ताह से सप्लाई हो रहा गंदा और बदबूदार पानी, पार्षद रिसीव नहीं करते फोन कॉल
रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 32 में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई होने से सरकारी आवसों के रहवासी परेशान हैं। उनकी न तो नगर निगम का अमला सुन रहा है और न ही पार्षद ही फोन कॉल रिसीव कर रहे हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के वार्ड नंबर 32 के रहवासियों का नगर निगम नहीं, भगवान ही मालिक है। वार्ड में स्थित सरकारी आवास वाले एक सप्ताह से पीने के पानी को तरस रहे हैं, क्योंकि जो पानी सप्लाई हो रहा है पानी लायक नहीं है। गंदा, मटमैला और बदबूदार पानी पीने से लोग बीमार भी हो रहे हैं। आलम यह है कि कर्मचारी तो ठीक, पार्षद तक लोगों के फोन कॉल रिसीव नहीं करते।
शहर के मध्य स्थित रोटरी हाल के सामने सरकारी आवास हैं। यहां विगत एक सप्ताह से गंदा, मटमैला, बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी को लेकर नागरिक लगातार शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि नल से आ रहे पानी में नाली के गंदे पानी जैसी बदबू आती है। यह पानी उपयोग करने वाले ज्यादातर लोग बीमार हो चुके हैं। इसकी नगर निगम में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई जवाबदार समस्या के निराकरण के लिए सामने नहीं आ रहा।
चुनाव जीतने के बाद नहीं आए पार्षद
क्षेत्रीय रहवासी पत्रकार वीरेंद्र हीतिया के अनुसार वार्ड के दरोगा से भी इस संबंध में चर्चा की लेकिन वे भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। पार्षद को भी कॉल किया लेकिन रिसीव ही नहीं किया। हीतिया का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद एक भी बार भी क्षेत्र में नहीं आए। नगर निगम द्वारा शीघ्र की दूषित पानी की समस्या हाल नहीं हुई तो क्षेत्र में भयंकर बीमारी फैलने का अंदेशा है। क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं। उनके बीमार पड़ने से चुनाव का काम प्रभावित होने का भी अंदेशा है।