रतलाम में निकली भगवान श्रीराम की शोभयात्रा, नन्हे श्री राम ने मोहा मन, भक्तों ने लगाए जयकारे

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी सिलसिले में रतलाम में शोभायात्रा निकाली गई।

रतलाम में निकली भगवान श्रीराम की शोभयात्रा, नन्हे श्री राम ने मोहा मन, भक्तों ने लगाए जयकारे
रतलाम के थावरिया बाजार में निकली भगवान राम की श्री भव्य शोभायात्रा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां धूमधाम से चल रही है। इसी सिलसिले में रविवार को थावरिया बाजार के पंचेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान धाम से प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-ढमाकों व डीजे के साथ निकाली शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का उद्घोष किया। यात्रा से पहले कारसेवक लक्ष्मीनारायण गेहलोत का सम्मान किया गया।

शोभायात्रा में पालकी में प्रभु श्री राम की प्रतिमा को विराजित किया गया। पालकी को भक्त उठाकर चल रहे थे। पीछे रथ में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी का रूप धारण कर क्षेत्र के युवा व युवती सवार थे। एक बालिका श्री राम भगवान का रूप धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। जय श्री राम, भारत माता की जयकार के पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला व युवाओं ने हिस्सा लिया। युवा अखाड़े के करतब दिखाते चल रहे थे। क्षेत्र में अनेक जगह घरों से फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। नन्हे-मुन्ने जय श्री राम लिखे केसरिया ध्वज हाथों में थामे आगे-आगे चल रहे थे तो युवाओं के गले में केसरिया दुपट्टा था।

यात्रा के पूर्व मुख्य अतिथि विहिप के प्रांत समरसता प्रमुख दीपक मकवाना ने संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्र के दीपक परमार, जयदीप गुर्जर, प्रद्युम्न शर्मा, उमेश माली, लक्की कसेरा, मनोज पंवार, मुरलीधर गुर्जर, रवि सेन, कपिल रावल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।