राज्य स्तरीय स्केटिंग स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुए पुरस्कृत
रतलाम में दो दिनी राज्य स्तरीय ओपन स्केटिंग कॉम्पिटीशन हुआ। इसमें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुरस्कार दिए गए।
रतलाम रोलर स्केटिंग ऐसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय ओपन स्केटिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रोलर स्केटिंग ऐसोसिएशन के तत्वावधान एवं रोटरी सोश्यल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रतलाम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन स्केटिंग कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया। इसके समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अशोक तांतेड़, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष रीतेश वोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं ट्रस्ट अध्यक्ष प्रद्युम्न मजावदिया रहे।
संत कंवरराम नगर स्थित क्रीड़ा केंद्र में स्केटिंग ट्रैक निर्माण के बाद राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन का आयोजन ऐसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक काश्यप ने 12 जिलों से आए सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। काश्यप सहित अतिथियों के हाथों पुरस्कार पाकर स्केटिंग के नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।
विधायक काश्यप ने अपनी निधि से कराया निर्माण- वोहरा
स्पर्धा को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष रितेश वोहरा ने बताया कि क्रीड़ा केंद्र में स्केटिंग ट्रैक का निर्माण विधायक काश्यप द्वारा विधायक निधि से कराया गया था। यह प्रदेश का पहला इंडोर स्केटिंग ट्रैक है। इसके निर्माण के बाद पहली बार यहां राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित करवाई गई है।
इनका सहयोग रहा सराहनीय
स्पर्धा का सफल आयोजन आरएफएसआई के अधिकारिक निर्णायक आलोक त्रिपाठी, संजय मिश्रा, राहुल गिरे, विजेंद्र एवं मीनाक्षी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विकास तिवारी, लक्की मेहता, हितेश मोतियानी, अमिताभ सुरोलिया, विराग भंडारी, प्रीतम कटारा, वीरेंद्रसिंह एवं नरेंद्र राव का सहयोग सराहनीय रहा।