बिरसा मुंडा प्रीमियर लीग विधायक क्रिकेट ट्रॉफी का ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने किया शुभारंभ, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
बिरसा मुंडा की स्मृति में विधायक क्रिकेट ट्रॉफी आयोजन दंतोड़िया में हो रहा है। इस रात्रिकालीन प्रीमियर लीग का शुभारंभ विधायक दिलीप मकवाना ने किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की ग्रामीण विधानसभा में बिरसा मुंडा प्रीमियर लीग विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ दंतोड़िया के स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना रहे। पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पर ग्रामीण पहुंचे।

रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा में ग्रामीण विधानसभा की कई टीमों ने भाग लिया गया। प्रतिदिन रात्रि में मुकाबले होंगे। जीतने वाली टीम अगले दौर में पहुंचेगी। स्पर्धा के दौरान फाइनल और सेमीफाइनल में आने वाली टीमों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
