कुश्ती की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए रतलाम के दो पहलावन मोक्ष व भूमि का विधायक चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

रतलाम के दो पहलवानों का राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में चयन होने पर विधायक चेतन्य काश्यप ने दोनों का सम्मान किया।

कुश्ती की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए रतलाम के दो पहलावन मोक्ष व भूमि का विधायक चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत
राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा के लिए चयनित पहलवान मोक्ष और भूमि के साथ विधायक चेतन्य काश्यप।

स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय स्पर्धा में दोनों पहलवानों ने जीता गोल्ड मेडल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के दो पहलवानों का कुश्ती की राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन होने पर विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। दोनों पहलवानों ने विदिशा और दतिया में संपन्न स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय स्पर्धा के मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीत दर्ज कर रतलाम का नाम रोशन किया है।

विधायक काश्यप ने राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित पहलवानों मोक्ष चतुर्वेदी और भूमि कल्याणे का स्वागत किया काश्यप ने आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाए देते हुए कहा कि मालवा में कुश्ती का अच्छा माहौल बन रहा है। वर्तमान में बच्चों को गद्दे आदि उठाने की जो जिम्मेदारी होती है, इससे जल्द ही उन्हें मुक्त किया जाएगा।

दोनों ही पहलवानों ने अपने मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे प्रदेश में रतलाम को गौरान्वित किया। इन दोनों खिलाड़ियों का चयन आगामी दिनों में होेने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होने पर पहलवानों के साथ पूरी टीम में खुशी का माहौल है। खिलाड़ियों के स्वागत के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं ओलम्पिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलवंत भाटी, कोच छाया शर्मा, सौरभ त्रिवेदी, अजीत यादव, सत्येंद्र मेहता आदि उपस्थित रहे।