अखिल भारत हिंदू महासभा का विराट हिंदू सम्मेलन 13 नवंबर को रतलाम में, धार स्थित भोजशाला हेतु आंदोलन को लेकर बनेगी रणनीति

रतलाम में जिला स्तरीय विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें धार की भोजशाला और रतलाम के नाग देवता मंदिर को लेकर मंथन होगा।

अखिल भारत हिंदू महासभा का विराट हिंदू सम्मेलन 13 नवंबर को रतलाम में, धार स्थित भोजशाला हेतु आंदोलन को लेकर बनेगी रणनीति
गर्व से कहो हम हिंदू हैं...

50 साल पुराने नाग देवता मंदिर के निर्माण पर मंथन भी होगा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारत हिंदू महासभा संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला स्तरीय विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में 13 नवंबर को रतलाम जिले में हिंदू सम्मेलन होगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडेय होंगे। अन्य अतिथियों राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी, राष्ट्रीय निर्वाचन प्रभारी प्रमोद शर्मा, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश माली सहित प्रदेश के कई बड़े पदाधिकारी रहेंगे।

प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव ने दी बताया कार्यक्रम मानस धर्मशाला त्रिवेणी रोड पर होगा। आयोजन में संत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर विजयरामदास जी महाराज का विशेष सान्निध्य रहेगा। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे घटस्थापना के साथ शुरू होगा। भोजन प्रसादी दोपहर 1 बजे होगी। आयोजन में रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान धार स्थित भोजशाला को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।

महासभा कराएगा नाग देवाता के मंदिर का पुनर्निर्माण

भारती यादव ने बताया रतलाम के नाग देवता के 50 साल पुराने मंदिर निर्माण को लेकर रतलाम कलेक्टर और एसपी से चर्चा की जाएगी। नाग देवता के मंदिर का पुनर्निर्माण हो इसके लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। नाग देवता के मंदिर का निर्माण अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा कराया गया।