लक्ष्मी जी सब पर हों प्रसन्न इसलिए वाघेला परिवार ने कर दिया यह बड़ा काम, जानिए- ऐसा क्या जिसकी हो रही सराहना

रतलाम के वाघेला परिवार ने महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक महत्वपूर्ण काम किया है जिसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। यह कार्य दीपोत्सव के मद्देनजर किया गया है।

लक्ष्मी जी सब पर हों प्रसन्न इसलिए वाघेला परिवार ने कर दिया यह बड़ा काम, जानिए- ऐसा क्या जिसकी हो रही सराहना
श्री महालक्ष्मी जी, रतलाम।

रतलाम के सभी लक्ष्मी मंदिरों पर घंटे-घड़ियाल एवं पूजन पात्रों पर कराई पॉलिश

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दीपावली के पावन पर्व के चलते नगर के सभी प्रमुख महालक्ष्मी मंदिरों में पूजन और आरती में उपयोग होने वाले घंटे-घड़ियाल सहित अन्य पात्र चमक उठे हैं। यह संभव हो पाया है शहर के धर्मिनिष्ठ वाघेला परिवार के कारण। परिवार ने सभी पात्रों की सफाई करवाने के साथ ही उनकी पॉलिश भी करवाई गई है। माता लक्ष्मी के बाहर से ही दर्शन हो सकें इसके लिए स्पॉट लाइट भी लगाई गई है।

दीपोत्सव पर शहर के मध्य माणक चौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर सहित अन्य लक्ष्मी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश वाघेला ने बताया माणक चौक स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर, कालिका माता मंदिर प्रांगण स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्रीमाली समाज द्वारा संचालित महलवाड़ा के पास श्री लक्ष्मी मंदिर, श्रीमाली वास स्थित श्री लक्ष्मी मंदिर व दो मुखी बावड़ी स्थित दंडी स्वामी मठ प्रांगण में लक्ष्मी मंदिर व अन्य मंदिरों में माणक चौक स्थित श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर व श्री सत्यनारायण भगवान का बड़ा मंदिर पर स्थायी रूप से नई स्पॉटलाइट लगवाई गई है। इन सभी मंदिरों में पीतल से बने सभी प्रकार के पूजन पात्रों को पॉलिश के द्वारा सोने सी चमक लाई गई। इसमें दर्शनार्थियों को वहां पहुंचने पर एक अनोखे आनंद की अनुभूति होगी।

बुधवार को माणक चौक स्थित लक्ष्मी जी के मंदिर पर नवीनीकरण किए गए। सभी घड़ी घंटाल व स्पॉटलाइट लगाई गई। अन्य पूजन व आरती में प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली सभी वस्तुएं मंदिर के प्रमुख पुजारी संजय पुजारी को दी। इस मौके पर दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसौदिया, हरेंद्रसिंह वाघेला, गोविंदसिंह शेखावत, राहुल, नीलेश वाघेला, मधुर पुजारी, यशवीरसिंह वाघेला, श्यामा वाघेला, गीतिका वाघेला, शकुंतला सिसौदिया, नीतू वाघेला व अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।