महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी : चौथे दिन हुए तीन रोमांचक मुकाबले, स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर टीम रही विजेता
महापौर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। स्पर्धा के चौथे दिन तीन मैच हुए। इसमें स्टार 11, एमपी पुलिस और जवाहर टीम विजयी रही।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे दिन तीन लीग मैच हुए। इनमें स्टार 11, एमपी पुलिस व जवाहर टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख रुपए व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी। विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज के लिए 31 हजार रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।
ये रहे अतिथि
स्पर्धा के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्रा, डॉ. राकेश माथुर, भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र भारद्वाज, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सह संयोजक मनीष शर्मा, जवाहर व्यायाम के संचालक गौरव जाट, सनातन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष अनिल पुरोहित, पप्पू भंसाली आदि अतिथि रहे। अतिथियों का स्वागत नीलेश पटेल, राकेश मिश्रा आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया। प्रतीक चिह्न भी भेंट किए। तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार प्रदान किए।
स्टार 11 ने 31 रन से जीता मैच
चौथे दिन पहला मुकाबला स्टार 11 और श्री 11 के बीच हुआ। इसमें स्टार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए श्री 11 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई। इस तरह स्टार 11 ने 31 रन से जीत हासिल की।
6 विकेट से विजयी हुई एमपी पुलिस
दूसरा मुकाबला ब्रदर्स वर्सेस एमपी पुलिस हुआ। इसमें ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। जवाब में एमपी पुलिस ने 7.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीत लिया।
जवाहर ने शेरानी को ऐसे धोया
तीसरा मुकाबला जवाहर वर्सेस शैरानी के बीच हुआ। जवाहर ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाए। शेरानी ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना सकी। इस तरह जवाहर ने 82 रन से जीत दर्ज की।