यादों के झरोखे से ! 'नीरज की यादें, नीरज की बातें और नीरज के गीत' आयोजन 23 मार्च को, नीरज जन्मशती वर्ष पर वनमाली सृजन केन्द्र करेगा आयोजन
रतलाम में कवि एवं गीतकार गोपालदास नीरज के जन्मशती वर्ष के तहत 23 मार्च को एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। इसमें कवि नीरज की यादें होंगे, बातें होंगी और गीत भी उन्हीं के होंगे, तो आइये, करते हैं स्मृतियां ताजा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सुप्रसिद्ध गीतकार रहे गोपाल दास 'नीरज' के जन्मशती प्रसंग पर "नीरज की यादें, नीरज की बातें और नीरज के गीत" कार्यक्रम का अनूठा आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 23 मार्च (रविवार) 2025 को सुबह 11 बजे अजंता पैलेस रतलाम पर होगा। वनमाली सृजन केंद्र रतलाम द्वारा संस्था हम लोग, अनुनाद, राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति और युगबोध की सहभागिता से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक विनोद झालानी ने बताया कि सत्तर वर्षों तक मंच से अपने गीतों के जरिए करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने और साहित्य के दामन को कभी न छोड़ने वाले गीतकार नीरज जी का यह जन्मशती वर्ष है। इस वर्ष के तहत "मुझको याद किया जाएगा" शीर्षक से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें कवि नीरज से जुड़े संस्मरण भी साझा होंगे। उनके साहित्यिक जीवन पर कुछ बातें भी होंगी और उनके लिखे गीतों को गुनगुनाया भी जाएगा।
ये ताजा करेंगे स्मृतियां और गाएंगे गीत
झालानी ने बताया कि नीरज की स्मृतियों को ताज़ा करेंगे नीरज के साथ कई बार मंच साझा कर चुके वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अज़हर हाशमी, इंदौर के वरिष्ठ अभिभाषक बी. एल. पावेचा, वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश व्यास, कवि धमचक मुलथानी, चिंतक विष्णु बैरागी और छायाकार लगन शर्मा। नीरज जी के साहित्यिक अवदान पर प्रकाश डालेंगे वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रतन चौहान, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला एवं डॉ. शोभना तिवारी। नीरज के सुप्रसिद्ध गीतों की अभिव्यक्ति प्रदान करेंगे नीरज की अनेक रचनाओं को कंठस्थ करने वाले विनोद झालानी, वरिष्ठ रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र, रंगकर्मी श्याम सुंदर भाटी, युवा गायिका अवनि उपाध्याय एवं रिदम मिश्रा।
आयोजन में शामिल होने के लिए इनका है आग्रह
वनमाली सृजन केन्द्र रतलाम के अध्यक्ष आशीष दशोत्तर, हम लोग के अध्यक्ष सुभाष जैन, अनुनाद के अध्यक्ष अजीत जैन, राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार एवं नरेन्द्र सिंह डोडिया, युगबोध के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने नगर के सुधिजनों से आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।