आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में डाटा साइंस में PG पाठ्यक्रम शुरू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने कहा- अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को महत्व मिलेगा

रतलाम के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में डाटा साइंस में पीजी पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। यह पाठ्यक्रम शुरू करने वाला यह कॉलेज प्रदेश का पहला कॉलेज बन गया है।

आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में डाटा साइंस में PG पाठ्यक्रम शुरू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने कहा- अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को महत्व मिलेगा
बैठक को संबोधित करते जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी।

डाटा साइंस में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला मध्यप्रदेश का पहला कॉलेज बना शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुरू हो रहे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में प्रवेश से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक सभी तैयारियां की जा रही हैं। यहां डाटा साइंस में पीजी पाठ्यक्रम की भी शुरुआत हो गई है। इस खास मौके पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। अध्यक्ष करमचंदानी ने कहा कि इससे अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को भी मिलेगा महत्व मिलेगा।

बैठक में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की तैयारियों की समीक्षा एवं किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के साथ ही भवन को भी रंग-रोगन कर भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन से वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को न केवल अच्छी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि कई नए पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जा रहे हैं।

मंत्री चेतन्य काश्यप के के प्रयासों से मिला गौरव

समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रतलाम में अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को भी महत्व दिया जाएगा। इस क्रम में वर्तमान शिक्षा सत्र से म.प्र. शासन द्वारा समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संस्कृत विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं जबकि वाणिज्य एवं मनोविज्ञान में स्नातक कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। करमचंदानी ने बताया कि सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में डाटा साइंस का स्नातकोत्तर तथा खेल संबंधी स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। डाटा साइंस का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने में लघु, मध्यम एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से प्रदेश के प्रथम महाविद्यालय के रूप में गौरव प्राप्त हुआ है। डाटा साइंस प्रयोगशाला की स्थापना हेतु काश्यप द्वारा 25 लाख की स्वीकृति भी दी गई थी।

शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा विद्यार्थियों को

करमचंदानी ने कहा कि अब विद्यार्थियों को डाटा साइंस की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता के लिए शिक्षकों को आवश्यक सुझाव देने के लिए भी कहा। शैक्षणिक जगत में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस,  रतलाम अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। महाविद्यालय में बड़े स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने हेतु भी विस्तृत चर्चा एवं निर्देश दिए गए।

प्राचार्य मिश्र एवं अध्यक्ष करमचंदानी ने दिए निर्देश

बैठक में प्राचार्य डॉ. मिश्र एवं करमचंदानी ने कक्षाओं में व्यवस्थित अध्यापन के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से महाविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में सहयोगी बनेंगे। करमचंदानी एवं डॉ. मिश्र ने नियमित कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु भी महाविद्यालय परिवार को साथ में प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।