CM डॉ. मोहन यादव ने CM राइस स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलता के लिए दी बधाई, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने भी सराहा
मप्र के दो सीएम राइज स्कूलों को विश्व पटल पर मिली पहचान पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बधाई दी है।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । विश्व पटल पर मध्य प्रदेश के सीएम राइस स्कूल को मिली सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सराहना करते हुए बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।
यूएसए की प्रमुख संस्था द्वारा विश्व स्तर पर करवाई जाने वाली स्पर्धा में मध्य प्रदेश के दो सीएम राइज स्कूलों ने बाजी मारी है। ये स्कूल हैं रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज शासकीय विनोबा स्कूल और झाबुआ का सीएम राइज़ मॉडल स्कूल शामिल है। दोनों ही स्कूल अलग-अलग कैटेगरी में चुने गए हैं। इसे प्रदेश सरकार ने बड़ी उपलब्धि माना है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर बधाई पोस्ट की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिखा है कि, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है। अंर्तराष्ट्रीय संस्था टी 4 एजुकेशन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के टॉप 10 में मध्यप्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों, सीएम राइज़ विनोबा रतलाम और सीएम राइज़ मॉडल झाबुआ को स्थान दिया गया है। इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी - कर्मचारियों और स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई। इसी प्रकार शिक्षा मंत्री सिंह ने वीडियो पोस्ट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
अंर्तराष्ट्रीय संस्था/ टी-4 एज्युकेशन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के टॉप 10 में, मध्यप्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों को चुने जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @udaypratapmp ने दी बधाई
— School Education Department, MP (@schooledump) June 13, 2024
#StrongSchools#BestSchoolPrizes#BestSchoolPrizes24@JansamparkMP pic.twitter.com/BMhOBAHvWr
अंर्तराष्ट्रीय संस्था/ टी-4 एज्युकेशन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के टॉप 10 में, मध्यप्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों को चुने जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री @udaypratapmp ने दी बधाई
— School Education Department, MP (@schooledump) June 13, 2024
#StrongSchools#BestSchoolPrizes#BestSchoolPrizes24@JansamparkMP pic.twitter.com/BMhOBAHvWr