पीएम नरेंद्र मोदी आज दाहोद में 9 हजार हॉर्सपॉवर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव उत्पादन इकाई की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को दाहोद रेलवे वर्कशॉप में। नौ हजार हॉर्स पॉवर के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजिन उत्पादन की यूनिट की रखेंगे आधारशिला। भारत सरकार का महत्वूर्ण प्रोजेक्ट। रतलाम डीआरएम विनीत गुप्ता हादोद रवाना।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अप्रैल, 2022 को दाहोद (गुजरात) में 9 हजार हॉर्स पावर क्षमता के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के उत्पादन के लिए आधारशिला रखेंगे। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल पर करीब 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। यहां 2024 से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है।
भारतीय रेलवे का दाहोद वर्कशॉप हाई हॉर्स पावर का 9 हजार एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन इकाई बनने वाला है। भारत सरकार के एक महतव्पूर्ण पहल ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ के तहत एक पारदर्शी वीडिंग प्रक्रिया से इसका निर्माण किया जाएगा। इस उत्पादन इकाई में लगभग 20 हजार करोड़ के निवेश से 9 हजार एचपी के 1200 विद्युत लोकोमोटिव निर्माण करने का उद्देश्य है। वर्ष 2024 के आरंभ में इस उत्पादन इकाई से पहले इंजिन को निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा।
4500 टन कार्गो लोड को 120 किमी प्रति घंटे की गति से हो सकेगा परिवहन
ये लोकोमोटिव भारत में मालगाड़ियों के परिचालन गति बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उच्च हॉर्स पावर के लोकोमोटिव फ्रेट ट्रेन के औसत गति में बढ़ोतरी एवं इसकी लदान क्षमता में भी वृद्धि करेगा। ये लोकोमोटिव 4500 टन के कार्गो लोड को 120 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की क्षमता है जो कार्गो ट्रेन के परिचालन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
7000 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर
इस प्रोजेक्ट के टेक्नोलॉजिकल पार्टनर के सहयोग से वर्तमान मानव संसाधन की टेक्निकल स्किल को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी। इससे क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से लगभग 3500 एवं अप्रत्यक्ष रूप से 7000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। दाहोद वर्कशॉप में भारतीय रेलवे के लिए ब्रॉड गेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव एवं एक्सपोर्ट मार्केट के लिए स्टैंडर्ड गेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण किया जाएगा। लोकोमोटिव का निर्माण ग्रीन एनर्जी के सहयोग से किया जाएगा तथा उसमें ग्रीन मैनुफैक्चरिंग टैग होगा। बड़े प्रोजेक्ट के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रतलाम मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता एक दिन पूर्व ही अधिकारियों की टीम के साथ दाहोद पहुंच गए थे।