Education News ! 10वीं पास स्टूडेंट भी इंजीनियर बन कर संवार सकते हैं अपना भविष्य, जानिए- इसके लिए क्या, कब और कैसे करना है आपको...
अगर आप इंजीनियर बनकर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं वह भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हुए बगैर तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है, इसे एक बार अवश्य पढ़ लें।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक आपकी राह आसान कर सकती है। आप 13 अगस्त तक कॉलेज लेवल काउंसलिंग के जरिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश कर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।
आपने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप भी पॉलिटेक्निक कॉलेज से तीन वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया के दो दौर (पहला और दूसरा) पूरा हो चुका है और अब कॉलेज लेवल काउंसलिंग के दौर में है। इसकी शुरुआत भी 2 जुलाई को हो चुकी है और 13 अगस्त तक चलेगी। यानी अब प्रवेश के लिए सीधे कॉलेज पहुंच कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
इंजीनियरिंग की इन ब्रांच में ले सकते हैं प्रवेश
गोविंदराम तोंदी शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज जावरा के काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष इंदल सिंह के अनुसार कॉलेज में इंजीनियरिंग की चार ब्रांच (सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में डिप्लोमा करने की सुविधा है। पहले इन सभी ब्रांच की 60-60 सीटें थीं जो अब बढ़ कर 75-75 हो गई हैं। इनमें EWS श्रेणी की सीटें भी शामिल हैं। वर्तमान में EWS श्रेणी की 7-7 सीटों सहित कुछ अन्य सीटें भी रिक्त हैं। इन पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।
सप्ताह में तीन दिन होगी काउंसलिंग
कॉलेज प्रशासन के अनुसार रिक्त सीटों पर प्रवेश कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से होने हैं। काउंसलिंग 13 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान सप्ताह में तीन दिन (हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को) प्रवेश लिया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित दिनों में कॉलेज पहुंच कर पंजीयन करवाकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
यह साथ लेकर आएं
कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए आपको मूल निवासी प्रमाण-पत्र (अनिवार्य) जिसमें विद्यार्थी का नाम होना जरूरी है, EWS प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने की मार्कशीट, आधार कार्ड, SLC (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट), पासपोर्ट साइज के 4 फोटो, पंजियन शुल्क, चालान शुल्क और शिक्षण शुल्क साथ में ले जाना होंगे। इन डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित दिवस को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जावरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच जाएं। जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा आपका पंजीयन सुनिश्चित करने के बाद प्रवेश देने की प्रक्रिया पूरी करेगा।