नर्सिंग चिकित्सा सेवा का प्रमुख अंग, विद्यार्थी मरीजों की सेवा को संस्कार के रूप में लेकर बढ़ रहे आगे- डॉ. जितेंद्र गुप्ता

डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय में लैम्प लाइटिंग सेरेमनी मनाई गई। इस मौके पर अतिथियों ने नर्सिंग को चिकित्सा सेवा का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

नर्सिंग चिकित्सा सेवा का प्रमुख अंग, विद्यार्थी मरीजों की सेवा को संस्कार के रूप में लेकर बढ़ रहे आगे- डॉ. जितेंद्र गुप्ता
लैम्प लाइटिंग सेरेमनी में उपस्थित नर्सिंग स्टूडेंट।

डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लैम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नर्सिंग कार्य चिकित्सा सेवा का प्रमुख अंग है। नर्सिंग विद्यार्थी सेवाभाव से जब अपना कार्य करते हैं तो मरीजों को तुरन्त स्वास्थ्य लाभ मिलता है। महाविद्यालय के विद्यार्थी मरीजों की सेवा को संस्कार के रूप में लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यह प्रसन्नता का विषय है। यहां से डिग्री प्राप्त करने वाले नर्सिंग स्टूडेन्ट्स को शासकीय सेवा में अधिकाधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं। भविष्य में भी ऐसे अवसर मिलेंऐसी शुभकामना हैं।

यह बात शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित लैम्प लाइटिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में कही। आयुषग्राम बंजली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने की। विशेष आतिथ संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी थे। डॉ. ए. पी. सिंह, डॉ. मिश्रा, डॉ. भरत पटेल, प्राचार्य विलसन दास, ऐ. के. वर्मा भी मंचासीन रहे। इस दौरान बी. एस. सी व जी. एन. एम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयों को अपना सेवाकार्य निष्ठापूर्वक करवाने की शपथ प्राचार्य विलसन दास ने दिलवाई।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रशंसनीय: डॉ. चंदेलकर

समारोह अध्यक्ष डॉ. आनंद चंदेलकर ने कहा कि नर्सिंग बहुत ही पवित्र सेवा कार्य है। इस प्रतिष्ठान में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा अभिनंदनीय है। यहां से डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं।

नर्सिंग सेवा से मानव धर्म निभाएं- डॉ. गोस्वामी

संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वमी ने कहा कि आज देश में नर्सिंग स्टूडेन्टस के लिए असंख्य रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। जिस तेजी से नई पीढ़ी नर्सिंग में अपना करियर संवारने के लिए जुटी है, उसे देखकर कहा जा सकता है आने वाला समय नर्सिंग स्टूडेन्टस का है। उन्होंने विद्यार्थीयों से कहा कि वे एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई और निष्ठापूर्वक नर्सिंग सेवा कार्य कर मानव धर्म निभाएं।

चिकित्सा शिक्षा व सेवा समाज के प्रति गंभीर जिम्मेदारी- वर्मा

संस्था के प्रबंधक ए. के. वर्मा ने कहा कि हम न केवल शिक्षा बल्कि सेवा के संस्कार भी देते हैं। चिकित्सा शिक्षा और सेवा दोनों ही समाज के प्रति गंभीर जिम्मेदारी है जिसके प्रति हमारा संस्थान प्रतिबद्व है। चिकित्सा का कार्य नर्सिंग के बगैर अधूरा है। एक चिकित्सक तभी मरीज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है जब उसे नर्सिंग की सेवाएं प्राप्त हों। नर्सिंग के अच्छे सेवाभावी विद्यार्थी समाज को देना हमारा लक्ष्य है। आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए संचालन नोरिन धुनिया ने किया। आभार रेखा मित्तल ने माना।