भाजपा : ठाकरे शताब्दी वर्ष में आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं को 11 प्रतिशत मत बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने का दिलाया संकल्प

भाजपा द्वारा पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे शताब्दी वर्ष के तहत बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को हुई शहर के तीन मंडलों की बैठक में वरिष्ठों ने कार्यकर्ताओं को दिलाया 11 फीसदी वोट बढ़ाने का संकल्प।

भाजपा : ठाकरे शताब्दी वर्ष में आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं को 11 प्रतिशत मत बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने का दिलाया संकल्प

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे मण्डल, मुखर्जी मण्डल एवं सूरजमल जैन मण्डल में बूथ विस्तारक योजना के लिए शनिवार को बैठकें आयोजित हुईं। इनमें जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, मण्डल विस्तारकों के साथ जिला एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के पितृपुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के शताब्दी वर्ष में आयोजित हो रहीं इन बैठकों में कार्यकर्ताओं को पार्टी के मत बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया गया।

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरुण राव एवं सहप्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि बैठकों में जिला प्रभारी शर्मा ने कहा कि ठाकरेजी के शताब्दी वर्ष को भाजपा संगठन पर्व के रूप में मनाई रही है। इसमें पार्टी ने 11 प्रतिशत मत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और बूथ विस्तारकों के माध्यम से घर-घर संपर्क के साथ शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लक्ष्य पूर्ति के संकल्प के साथ संगठन पर्व मनाने का आह्वान किया। शर्मा ने सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं के लाभ की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।

विधायक काश्यप ने शहर में किए गए चौतरफा विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास करने के उद्देश्य से कार्य करती है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होता है। इसलिए कार्यकर्ता उन वर्गों तक भी पहुंच बनाए जिनसे पार्टी को सीधा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में पहचानी जा रही है। इसका कार्यकर्ता होना गौरव की बात है।

बैठक के आरंभ में अतिथियों ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। ठाकरे मण्डल की बैठक में स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा ने दिया। मण्डल विस्तारक एवं जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने कहा कि सेवा का संकल्प लेकर जो भाजपा कार्यकर्ता राजनीति में आता है, उसके लिए बूथ विस्तारक योजना एक अनुपम अवसर है। इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता कटारिया उपस्थित रहे। संचालन मण्डल महामंत्री राकेश परमार ने किया। आभार मुबारिक शैरानी ने माना।

बूथ विस्तारक योजना की जानकारी दी

मुखर्जी मण्डल की बैठक में स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने दिया। मण्डल विस्तारक एवं जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार ने बूथ विस्तारक योजना की जानकारी दी। जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव एवं जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा सहित जिला एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे। जयश्री राठौर, खुश्बू अरोलिया, सोनम केलवा ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किए। संचालन मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा ने किया।

सूरजमल जैन मण्डल की बैठक में स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी ने दिया। मण्डल विस्तारक एवं जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बूथ विस्तारकों से शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने एवं पात्रों को पात्रता दिलाने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, वरिष्ठ नेता प्रेम उपाध्याय सहित जिला एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्नेहिल उपाध्याय ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। संचालन मण्डल महामंत्री हेमंत राहौरी ने किया।