रतलाम में कोरोना के एक्टिव मरीज 100 पार, एक दिन में 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें एक ही जगह

रतलाम में कोराना ने शनिवार को फिर धमाका किया। एक ही दिन 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नतीजतन एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 102 पहुंच गया। इससे जिम्मेदारों की चिंता बढ़ गई है। कलेक्टर ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाने की व्यवस्था की है। आयुष विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

रतलाम में कोरोना के एक्टिव मरीज 100 पार, एक दिन में 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें एक ही जगह

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोगों की लापरवाही फिर भारी पड़ने लगी है। कोरोना को मजाक में लेने वालों के कारण दूसरों की मुसीबत बढ़ गई है। कोरोना अब गुणात्मक रूप से लोगों को संक्रमित कर रहा है। शनिवार को 48 महिला-पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह आंकड़ा बीते तीन दिन के कुल संक्रमितों के बराबर है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 102 तक पहुंच गई है। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो आयुष विभाग ने अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद किया। 10 जनवरी से जिले में प्रिकॉशन डोज लगाने की तैयारी भी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी कोविड संक्रमितों की रिपोर्ट में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं। इनमें 9 साल की दो बालिकाओं और 60 साल की बुजुर्ग सहित 8 महिलाएं शामिल हैं। बाकी सभी संक्रमित पुरुष हैं। कुल संक्रमितों में 4 शासकीय मेडिकल कॉलेज तो तीन रिद्धि-सिद्ध कॉलोनी के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। इनके अलावा पिपलौदा और जावरा के लोग शामिल हैं। 

शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को एक्टिव मरीज की संख्या 56 थी। शनिवार को एक्टिव मरीज की संख्या 102 हो गई है। स्वस्थ होने के उपरांत दो को डिस्चार्ज किया गया है। 1728 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

मास्क नहीं लगाने वालों पर हो रहा जुर्माना, कंटेंटमेंट तोड़कर पार्टी करने वाले चार लोगों पर भी हुई कार्रवाई

प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है। राजस्व अमला मास्क नहीं लगाने वालों द्वारा रोकने के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि कंटेंटमेंट क्षेत्र के लोग भी मानने को तैयार नहीं है। रतलाम शहर के निरालानगर, नयागांव स्थित निवास पर कोरोना पाज़ीटिव पाए जाने पर कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था। बावजूद उक्त व्यक्ति ने कंटेनमेंट एरिया तोड़कर साथियों को पार्टी के लिए घर में बुला लिया। प्रशासन को सूचना मिली तो तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार पूजा भाटी एवं टीम मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाई। प्रशासन ने उक्त व्यक्ति सहित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई कर कोविड केयर सेंटर भिजवाया। उस निजी संस्थान को भी सूचित किया जहां वह व्यक्ति कार्यरत है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए आयुष विभाग ने की तैयारी

कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर ने सम्पूर्ण विश्व में अपनी दस्तक दे दी है। आयुष विभाग ने भी तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया जिला अधिकारी डॉ. बलराजसिंह चौहान ने जिला आयुष कार्यालय पर समीक्षा बैठक ली। इसमें सभी चिकित्सा अधिकारियों और औषधालय प्रभारियों को रोग प्रतिरोधक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत मास्क, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना और भीड़भाड़ वाली जगह से बचना, योग और प्राणायाम करना आदि से आमजन को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए। जिला आयुष अधिकारी डॉ. चौहान के अनुसार कोविड 19 से बचाव हेतु आयुष रोग प्रतिरोधक औषधियां आर्सेनिक एल्ब, संशमनी वटी, त्रिकटु चूर्ण, आरोग्य कषाय, आयुष-64 आदि जिला आयुष चिकित्सालय, आयुष विंग, आयुष औषधालय कलेक्टर कार्यालय और समस्त आयुष औषधालयों में नि:शुल्क उपलब्ध है। डॉ. चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

प्रिकॉशन डोज़ के लिए दूसरे टीके के बाद से 9 माह का अंतराल अनिवार्य

जिले में 10 जनवरी (सोमवार) से 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड (ह्रदय रोग व कैंसर आदि गंभीर रोगों से ग्रसित नागरिकों को कोविड के वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड वाले जिन लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगवाए हुए 9 माह से अधिक हो गया है वे कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगवा सकते हैं। जो कोविन पोर्टल पर हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पहले से पंजीकृत हैं, वे भी दूसरे टीके के बाद 9 माह की अवधि पूरी होने पर प्रिकॉशन डोज़ लगवाने के लिए पात्र रहेंगे। जो नागरिक प्रिकॉशन डोज़ के लिए पात्र होने के बावजूद कोविन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, वे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे टीका लगवा सकते हैं। उन्हें भौतिक रूप से प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रिकॉशन डोज भी उसी वैक्सीन का दिया जाएगा जिसके पूर्व में दो डोज लग चुके हैं। उदाहरण के लिए यदि पहले टीकाकरण के दौरान कोवैक्सीन लगा है तो प्रिकॉशन डोज़ भी कोवैक्सीन का लगेगा। इसी तरह पहला डोज कोविशील्ड का लगवाने वालों को तीसरी डोज भी कोविशील्ड का लगेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया पात्र हितग्राही 10 जनवरी को वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर ऑनसाइट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन करा सकेंगे।